Sooryavanshi Film Review: सूर्यवंशी को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है, यहां पढ़ें रिव्यू

0
727
Sooryavanshi Collection
Sooryavanshi Collection

Sooryavanshi Film Review: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) रिलीज हो चुकी है। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि रिलीज के पहले दिन ही लगभग एडवांस बुकिंग फुल हो चुकी थी। सूर्यवंशी के पहले दिन Surat – 136  Pune – 73  Kolkata- 83 में शो रखे गए थे। फैंस अक्षय और कैटरीना कैफ की काफी तारीफ कर रहे हैं। रणवीर सिंह का तो कोई जवाब ही नहीं। फिल्म के सिनेमाघरों में आते ही सोशल मीडिया पर #Suryavanshireview ट्रेंड करने लगा है। हम भी फिल्म के रिव्यू के बारे में ही यहां पर बात करेंगे।

फिल्म Suryavanshi का रिव्यू

Tip Tip Barsa Pani 2.0
Tip Tip Barsa Pani 2.0

रिव्यू में हम यहां पर बताएंगे कि किस न्यूज वेबसाइट ने सूर्यवंशी के बारे में क्या कहा है और फिल्म को कितना स्टार मिला है। साथ ही सोशल मीडिया पर मिल रहे रिस्पॉन्स के अनुसार APN News भी फिल्म को रेट करने वाला है।

नवभारट टाइम्स ने लिखा है, थिएटर तक फिल्म को लाने के लिए निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी ने तकरीबन 2 साल तक का इंतजार किया और फिल्म देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि थिएट्रिकल रिलीज के लिए उनकी इतनी लंबी प्रतीक्षा का फैसला सही था। टिपिकल रोहित शेट्टी के अंदाज वाली इस फिल्म में उड़ती गाड़ियों, हैरअंगेज ऐक्शन सीन्स, फ्रंट बेंचर्स को पसंद आने वाली कॉमिडी और पुलिस अफसर  सूर्यवंशी मतलब अक्षय कुमार के साथ सिंघम उर्फ़ अजय देवगन और सिंबा उर्फ़ रणवीर सिंह के कारनामों को देखने का असली मजा ओटीटी पर मिलना संभव नहीं था।

akshay kumar Sooryavanshi 2
Akshay Kumar Look in‘Sooryavanshi’

इस फिल्म का रिव्यू आज तक ने भी किया है। रोहित शेट्टी की फिल्म थी, लिहाजा सोचकर गए थे कि दिमाग घर पर छोड़ना है, फिजिक्स भूल जानी है और सिर्फ एन्जॉय करना है। इस माइंडसेट से थिएटर के अंदर गए थे लेकिन बाहर नहीं आ पाए। सूर्यवंशी की कहानी उसकी सबसे कमजोर कड़ी निकली है। कमजोर इसलिए क्योंकि कहानी है ही नहीं। इस फिल्म के सिर्फ दो सिरे हैं- पहला अक्षय कुमार और दूसरा वो आतंकवादी। मिला जुलाकर कह सकते हैं कि फिल्म की कहनी काफी कमजोर है। रोहित शट्टी इसमें थोड़ा मिर्च मसाला मिला सकते थे।

अमर उजाला ने रिव्यू में लिखा है, फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की सबसे कमजोर कड़ी है इसकी कहानी है और इसके संवाद। फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने हालांकि इस फिल्म के आखिर में भी जता दिया है कि वह अपनी तरह की इस अलबेली पुलिस की दुनिया की अगली कड़ी भी बनाने जा रहे हैं लेकिन इस पुलिस का वास्तविक दुनिया से संपर्क पूरी तरह कट चुका है। 1993 में आए हजार किलो आरडीएक्स में से मुंबई ब्लास्ट के बाद बचे आधे से ज्यादा विस्फोटक की तलाश करती इस कहानी में सब कुछ राष्ट्रवादी है। खांचों से निकले किरदार हैं। किरदारों के मुंबइया फिल्मों के फॉर्मूलों जैसे कॉस्ट्यूम हैं और इसके संवाद मुंबई के दर्शकों को तो भले तालियां बजाने पर मजबूर कर दें लेकिन हिंदा भाषी तमाम प्रदेशों के दर्शक शायद ही इनका अर्थ समझ पाएं।

जी न्यूज ने सोशल मीडिया पर मिल रहे रिसपॉन्स के अनुसार रिव्यू किया है।  जहां कुछ प्रशंसकों ने फिल्म को इसके रोमांचक एक्शन और बेहतरीन मनोरंजन के लिए हाई रेटिंग दी है, वहीं कई लोग फिल्म से निराश थे, उन्होंने लिखा कि फिल्म में ‘कोई कहानी नहीं है’।

एबीपी न्यूज ने भी फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया पेश की है। इसमें रोहित शेट्टी धमाके से कारें उड़ाते हैं। उनका हीरो फिजिक्स-केमिस्ट्री-बायोलॉजी के मूल सिद्धांतों को अंगूठा दिखाते हुए अकेले दसियों दुश्मनों को ठोकता और टपकाता है। हीरोइन की यहां गैर-जरूरी मौजूदगी है। संवादों के नाम पर गुदगुदाने की कोशिश और हल्की-फुल्की कॉमेडी है. अतः जो दर्शक वक्त गुजारने या सिनेमाई मजे के लिए हॉल में जाते हैं, उनके लिए यह फिल्म है।

APN NEWS का रिव्यू

सभी वेबसाइट पर लिखे गिए रिव्यू के अनुसार और सोशल मीडिया पर मिल रही प्रतिक्रिया के अनुसार फिल्म का असल पुलिस से कोई रिश्ता नहीं दिख रहा है। और फिल्म को चलाने के लिए हिरोइन का इस्तेमाल  किया गया है।—APN News

Akshay Kumar की फिल्म Sooryavanshi कल हो रही है रिलीज, सोशल मीडिया पर फैंस का दिखा उत्साह

Ranveer Singh के टीवी शो The Big Picture में Antim का प्रमोशन करने पहुंचे Salman Khan और Ayush Sharma

https://apnnews.in/akshay-kumars-film-sooryavanshi-is-releasing-tomorrow-fans-show-enthusiasm-on-social-media/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here