Sourav Ganguly और Jay Shah एसीसी के एजीएम का होंगे हिस्सा, एशिया कप 2022 पर बनेगी बात

0
329

BCCI के अध्यक्ष Sourav Ganguly और सचिव Jay Shah इसी सप्ताह होने वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी की एनुअल जनरल मीटिंग का हिस्सा होंगे। जय शाह इस समय बीसीसीआई के सचिव के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन भी हैं। इसी एजीएम में इस बात का फैसला होगा कि एशिया कप 2022 का आयोजन कब और कहां आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट को कोरोना के कारण स्थगित करना पड़ा था।

Sourav Ganguly एजीएम में लेंगे हिस्सा

एशियन क्रिकेट काउंसिल के सभी सदस्य इस बैठक में शामिल होंगे और एशिया कप समेत कई चीजों पर चर्चा होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 मार्च को श्रीलंका के कोलंबो में एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक आम बैठक आयोजित होगी। इसमें सभी एशियाई देश और एसीसी के सदस्य बोर्डों को प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंका को मेजबानी मिल सकती है। हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास है।

Sourav Ganguly

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास भले ही एशिया कप 2022 के सीजन का राइट्स हो, लेकिन टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका में होगा। इस बात का ऐलान अक्टूबर 2021 में एशियन क्रिकेट काउंसिल ने कर दिया था। पाकिस्तान में एशिया कप आयोजित नहीं होने की सबसे बड़ी वडह है कि भारतीय टीम किसी भी कीमत में पड़ोसी देश का दौरा नहीं करेगी। ऐसे में इसका आयोजन तटस्थ स्थल पर किया जाएगा और इस तरह श्रीलंका को मेजबानी दी गई है। पाकिस्तान के पास अब 2023 के एशिया कप की मेजबानी है।

संबंधित खबरें

Dhaka Premier League में खेलेंगे भारत के 7 खिलाड़ी, हनुमा विहारी समेत कई भारतीय खिलाड़ी लेंगे इस टूर्नामेंट में हिस्सा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here