ये फेसबुक है भाई! डरना जरूरी है।  जी हां, आजकल कुछ इसी तरह की हालत दुनिया में कई लोगों की हो गई है। खास बात ये है कि बड़ी-बड़ी कंपनियों के सीईओ तक अपना और अपने कंपनी के फेसबुक पेज को बंद कर रहे हैं। स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर मिले चैलेंज के बाद अपनी दोनों कंपनियों के फेसबुक पेज डिलीट कर दिए हैं। अब टेस्ला और स्पेसएक्स के फेसबुक पेज इनएक्टिव हो गए हैं।  दोनों पेज वेरिफाइड थे और उस पर करीब 2.6 मिलियन फॉलोअर्स थे। उन्होंने ऐसा तब किया है, जब फेसबुक डाटा लीक मामला विवादों में है।

दरअसल, फेसबुक डाटा लीक के मामले के बाद ट्विटर पर एक व्यक्ति ने उन्हें टेस्ला और स्पेसएक्स के फेसबुक पेज को डिलीट करने का चैलेंज दिया था जिसे स्वीकारते हुए उन्होंने इस पेज को डिलीट कर दिया। खबरों के मुताबिक, मस्क ट्विटर पर लोगों के ट्वीट का जवाब दे रहे थे। उसी वक्त व्हाट्सऐप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने उन्हें hashtag#deleteFacebook करके ट्वीट किया। इस पर मस्क ने पूछा कि ये क्या है। इसके तुरंत बाद एक फॉलोअर ने मस्क को चैलेंज दिया कि वो स्पेसएक्स और टेस्ला के फेसबुक पेज डिलीट करके बताएं। इसके बाद एलन मस्क ने दोनों कंपनियों के फेसबुक पेज डिलीट कर दिए। मस्क की कंपनी स्पेस एक्स रॉकेट बनाती है और टेस्ला कार बनाती है। अरबों रुपये के मालिक ने दो फेसबुक पेज डिलीट किए हैं। उन्होंने कहा है कि वे फेसबुक यूज नहीं करते।

अब करोड़ों फॉलोअर्स वाली टेस्ला और स्पेस एक्स के पेज अब नहीं खुल रहे हैं। साउथ अफ्रीका में जन्मे मस्क दुनिया के दिग्गज बिजनेसमैनों की लिस्ट में शामिल हैं. उनके पास अमेरिका, कनाडा और साउथ अफ्रीका की नागरिकता है. वो रॉकेट बनाने वाली कंपनी स्पेस एक्स के फाउंडर और चीफ डिज़ाइनर हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से फेसबुक विवादों से घिरा चल रहा है। उस पर आरोप है कि उसने अमेरिका के चुनावों को प्रभावित करने के लिए एक कम्पनी को यूजर डाटा लीक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here