Special Trains: रेलवे ने दी यात्रियों को खुशखबरी! दिवाली और छठ से पहले 179 स्पेशल ट्रेन किया शुरू

रेल मंत्रालय ने 179 स्पेशल ट्रेन सर्विस शुरू की हैं। वहीं, रांची रेल डिवीजन की ओर से दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय को इन दोनों त्योहारों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है।

0
141
New Rules from November
New Rules from November

Special Trains: दीपावली और छठ पर घर जाने का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए रेलवे ने राहत भरी खबर दी है। रेल मंत्रालय ने 179 स्पेशल ट्रेन सर्विस शुरू की हैं। वहीं, रांची रेल डिवीजन की ओर से दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय को इन दोनों त्योहारों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इस प्रस्ताव में चार रूटों पर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने को कहा गया है। जिसमें रांची जयनगर, रांची-पटना, रांची-भागलपुर और रांची गोरखपुर रूट शामिल हैं।

बता दें इस साल छठ पूजा तक 179 स्पेशल ट्रेनों (जोड़े में) के 2,269 फेरे चला रहा है। ये स्पेशल ट्रेनें पूरे देश में दिल्ली-पटना, दिल्ली- भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा आदि प्रमुख स्थलों को जोड़ेगी। इस बीच, रेल मंत्रालय किसी भी तरह के कदाचार पर भी नजर रख रहा है। जैसे सीटों को मोड़ना, ओवरचार्जिंग, दलाली गतिविधि आदि।

Rohingyas are coming to Kerala including a large number of families through trains
Special Trains: चार रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलाने का भेजा प्रस्ताव

Special Trains: ट्रेनों की भीड़ को कम करने के लिए चार रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया

डीआरएम प्रदीप गुप्ता का कहना है कि दीपावली और छठ के मौके पर बड़ी संख्या में लोग झारखंड से बिहार और उत्तर प्रदेश आते-जाते हैं। ऐसे में ट्रेनों में भीड़ कम करने के लिए चार रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है।

Special Trains: 3 नवंबर 2022 तक स्पेशल ट्रेनों की 100 यात्राओं को किया नोटिफाइड

3 नवंबर 2022 तक मध्य रेलवे (सीआर) ने सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की 100 यात्राओं को नोटिफाइड किया है।

  • इसी तरह, पूर्वी रेलवे (ईआर) ने 14 जोड़ी विशेष ट्रेनों की 108 यात्राओं को अध्निोटिफाइड किया है।
  • पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) ने छह जोड़ी विशेष ट्रेनों की 94 यात्राओं को नोटिफाइड किया है।
  • पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) ने नौ जोड़ी विशेष ट्रेनों की 128 यात्राओं को नोटिफाइडकिया है।
  • उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने 8 जोड़ी विशेष ट्रेनों की 223 यात्राओं को नोटिफाइड किया है।
  • उत्तर रेलवे (एनई) ने 35 जोड़ी विशेष ट्रेनों की 368 यात्राओं को नोटिफाइड किया है।
  • उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर) ने दो जोड़ी विशेष ट्रेनों की 34 यात्राओं को नोटिफाइड किया है।
  • उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) ने पांच जोड़ी विशेष ट्रेनों की 134 यात्राओं को नोटिफाइड किया है।
Indian Railway
Indian Railway: Special Trains 3 नवंबर 2022 तक स्पेशल ट्रेनों की 100 यात्राओं को किया नोटिफाइड
  • उत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने चार जोड़ी विशेष ट्रेनों की 64 यात्राओं को नोटिफाइड किया है।
  • दक्षिण रेलवे (एसआर) ने 22 जोड़ी विशेष ट्रेनों की 56 यात्राओं को नोटिफाइड किया है।
  • दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने 19 जोड़ी विशेष ट्रेनों की 191 यात्राओं को नोटिफाइड किया है।
  • दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने दो जोड़ी विशेष ट्रेनों की 14 यात्राओं को नोटिफाइड किया है।
  • दक्षिण पश्चिम रेलवे ने रेलवे (एसडब्ल्यूआर) ने 22 विशेष ट्रेनों के 433 फेरों को नोटिफाइड किया है।
  • पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) ने छह-जोड़ी विशेष ट्रेनों की 16 यात्राओं को नोटिफाइड किया है।
  • पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) ने 18-जोड़ी विशेष ट्रेनों की 306 यात्राओं को नोटिफाइड किया है।

Special Trains: त्योहारों के दौरान बढ़ाई ट्रेन में सुविधाएं

‘मे आई हेल्प यू’ बूथ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर कार्यरत हैं जहां यात्रियों की उचित सहायता और मार्गदर्शन के लिए आरपीएफ कर्मियों और टीटीई की प्रतिनियुक्ति की गई है।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here