द्रविड मनेत्र कषगम के अध्यक्ष एम के स्टालिन और पार्टी की राज्यसभा सांसद कनिमोझी ने रविवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सोनिया गांधी के यहां आवास पर हुई इस मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि द्रमुक के दोनों नेताओं ने सोनिया गांधी को उनको जन्मदिन की बधाई दी और विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘स्टालिन एवं द्रमुक के वरिष्ठ नेताओं ने आज दिल्ली में सोनियाजी से मुलाकात की। उनको जन्मदिन की बधाई दी। हमारी बातचीत बहुत सदभाव और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में हुई और कई मुद्दों पर चर्चा की गयी। मैं अपनी बातचीत जारी रखने तथा अपने गठबंधन को मजबूत करने के लिये उत्सुक हूं जो समय के साथ खरा उतरा है।” बातचीत के दौरान द्रमुक के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

मोदी ने सोनिया को दी जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “ श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की बधाई। मैं उनके लंबे एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने भारतीय हाकी टीम को कनाडा के खिलाफ जीत पर बधाई दी है। उन्होंने लिखा, “भारतीय हाकी टीम अद्भुत फार्म में है। हाकी विश्व कप में कनाडा के खिलाफ जीत पर टीम को बधाई। हमारी टीम अब क्वार्टर फाइनल के करीब है। शुभकामनायें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here