उत्तर प्रदेश में साप्ताहिक बंदी खत्म कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक की। इसके बाद कहा कि प्रदेश में कोविड-19 की बेहतर होती स्थिति को देखते हुए रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को खत्म किया जा सकता है। अब रविवार को भी सारे बाजार, मॉल, उद्योग और कारखाने खुल सकेंगे। इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शासन ने मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी और सेनिटाइजर के प्रयोग की शर्त के साथ सप्ताह में छह दिनों तक सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक गतिविधियों की अनुमति दी है।

ये भी पढ़ें- पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36,571 नए मामले, 540 संक्रमितो की गई जान

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के साथ-साथ तेज टीकाकरण की नीति को उत्तर प्रदेश ने बेहतर ढंग से काम किया है। प्रदेश में अब तक सात करोड़ से ज्यादा कोविड-19 सैम्पल की जांच की जा चुकी है, तो छह करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं।

uttapradesh locdown

साथ ही सीएम ने कहा सतत प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। यूपी के कई जिलों में कोविड के एक भी मरीज नहीं है। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है। रिकवरी दर करीब 98 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में हुई दो लाख 33 हजार 350 सैम्पल की टेस्टिंग में 58 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 17 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में सक्रिय कोविड-19 केस की संख्या 408 रह गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here