विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने देश के नागरिकों के लिए पासपोर्ट बनवाना और आसान बना दिया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को 149 नए पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) शुरू करने की घोषणा की है। आपको बता दें कि इससे पहले भी विदेश मंत्रालय की ओर से 86 नए पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) की घोषणा की थी। यह 149 नए पीओपीएसके पहले की गई घोषणा से अतिरिक्त है।

पासपोर्ट सेवा को आसान बनाने के लिए विदेश मंत्रालय और डाक विभाग की यह एक संयुक्त पहल है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में रहने वाले लोगों के लिए पासपोर्ट बनाना काफी मुश्किल हुआ करता था। हमारी सरकार आने के बाद 16 नए पासपोर्ट सेवा केंद्र भी देशभर में खोले गए हैं और इसमें पूर्वोत्तर के राज्यों को प्राथमिकता दी गई है।

विदेश मंत्री ने कहा कि मई 2014 में सत्ता में आने के बाद से सरकार ने कुल मिलाकर 251 पासपोर्ट सेवा केंद्र और पीओपीएसके खोले। इससे पहले देश में 77 पासपोर्ट सेवा केंद्र थे। मंत्री ने कहा कि जब उन्होंने मंत्रालय का प्रभार संभाला तो उन्हें एहसास हुआ कि पासपोर्ट के लिए आवेदन करने में ‘निकटता’ सबसे बड़ी बाधा है। इसलिए उन्होंने पासपोर्ट बनवाने के तौर तरीके को आसान बनाया और कोशिश की है कि लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए ज्यादा दूर ना जाने पड़े और दफ्तरों के बार-बार चक्कर ना काटने पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here