Swati Maliwal के घर पर हमला, बदमाशों ने कार में भी की तोड़फोड़; सीएम केजरीवाल ने LG पर साधा निशाना

दिल्ली अपराधियों की राजधानी बन गई है- मनीष सिसोदिया

0
262
Swati Maliwal के घर पर हमला कर कार में तोड़फोड़
Swati Maliwal के घर पर हमला कर कार में तोड़फोड़

Swati Maliwal: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पर सोमवार को किसी ने हमला कर दिया। हमलावर ने उनकी कारों को निशाना बनाया और घर के बाहर खड़ी कारों में तोड़फोड़ की। स्वाति मालीवाल ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी। वहीं, मामले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधा है।

Swati Maliwal:  दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के घर पर हमला
Swati Maliwal: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के घर पर हमला

Swati Maliwal ने कहा-मैं डरूंगी नहीं

हमले के बाद स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा, अभी कुछ देर पहले मेरे घर में कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की। शुक्र है मैं और मेरी मां दोनों घर पे नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी करलो, मैं डरूंगी नहीं। दिल्ली पुलिस को कम्प्लेन कर रही हूं।


बता दें कि यह हमला ऐसे वक्त किया गया, जब एक दिन पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राजधानी में कानून-व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल को पत्र लिखकर चिंता जतायी थी। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा था कि दिल्ली में कानून-व्यस्था बहुत खराब है। दिल्ली अपराधियों की राजधानी बन गई है। वहीं, मामले में दिल्ली पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

सीएम ने एलजी पर साधा निशाना
हमले को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा “पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल हो गया है। यहां तक कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा भी सुरक्षित नहीं है। खुले आम कत्ल हो रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि एलजी साहब थोड़ा समय कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए भी देंगे।”

यह भी पढ़ेंः

Congress President Election | Live Updates: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग जारी, खड़गे बोले- हमें मिलकर पार्टी बनानी है

APN News Live Updates: बड़ी खुशखबरी! पीएम मोदी आज जारी करेंगे ‘किसान सम्मान निधि योजना’ की 12वीं किस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here