मोदी सरकार के तीन साल होने के बाद अगर लोग भाजपा सरकार में मोदी के बाद किसी मंत्री की तारीफ करते हैं तो वो हैं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज। सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्रालयों के कामों की जानकारी देते हुए कहा कि घरेलु मामलों में विदेश मंत्रालय सक्रिय भूमिका निभा रहा है। साथ ही उन्होंने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी की गिनती दुनिया के बड़े नेताओं में होती है और भारत की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।

Talks and terrorism can not be together, forget the agreement on Kashmir - Sushma Swarajसुषमा स्वराज ने कश्मीर मुद्दे पर कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और कश्मीर पर समझौते का कोई सवाल ही नहीं है। वहीं विदेश मंत्री ने एच1बी1 वीजा पर बताया कि यह मसला चिंता का विषय है जिन्हें कार्यकारी आदेश के तहत नहीं बनाया जा सकता है। वहीं उन्होंने प्रवासी भारतीयों को लेकर कहा कि प्रवासी भारतीय की सुरक्षा उनकी प्राथमिकताओं  में है। उन्होंने कहा कि तीन साल में करीब 80 हजार भारतीयों को सफलतापूर्वक भारत लाया गया। साथ ही पासपोर्ट प्रक्रिया को सरल भी बनाया गया। उन्होंने बताया कि एशियाई देशों के साथ भारत के संबंध बेहतर हुए हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में भारतीय नागरिकों का सम्मान बढ़ा है। वहीं सुषमा स्वराज ने विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह की तारीफ की और कहा कि उन्होंने बेहतर काम किया है।

बता दें कि पीएम मोदी के तीन साल पूरे हो गए हैं सभी मंत्री अपने-अपने मंत्रालय का लेखा-जोखा बता रहे हैं। भाजपा  ने अपने मंत्रियों,सांसदों,नेताओं आदि को सलाह दिया है कि वो अपने-अपने क्षेत्र में जाएं और पार्टी के कामों को लोगों तक पहुंचाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here