तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा सत्र से किया वॉकआउट, जानें क्या है पूरा मामला…

विधानसभा में विधायकों ने की नारेबाजी

0
77
Tamil Nadu Governor: तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा सत्र से किया वॉकआउट

Tamil Nadu Governor: सोमवार को तमिलनाडु के विधानसभा में सभी विधायक तब हैरान हो गए, जब प्रदेश के राज्यपाल सदन से वॉकआउट कर गए। राज्यपाल आरएन रवि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा एक प्रस्ताव पेश करने के बाद विधानसभा से वॉकआउट कर गए। विधानसभा ने राज्यपाल के मूल अभिभाषण को रिकॉर्ड पर लेने का प्रस्ताव पास किया, जो स्टालिन सरकार द्वारा तैयार किया गया था। इसमें राज्यपाल के द्वारा अभिभाषण में छोड़े गए हिस्सों को हटाने के लिए कहा गया, जिसके बाद राज्यपाल आरएन रवि विधानसभा का बहिष्कार करके चले गए।

Tamil Nadu Governor: तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा सत्र से किया वॉकआउट
Tamil Nadu Governor: तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा सत्र से किया वॉकआउट

Tamil Nadu Governor: विधानसभा की परंपराओं के खिलाफ कार्रवाई – सीएम स्टालिन

दरअसल, विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल आरएन रवि ने अपने अभिभाषण में कुछ हिस्सों को छोड़ दिया था। मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने राज्य सरकार द्वारा तैयार किए गए अभिभाषण के जिन हिस्सों को छोड़ा था उसमें धर्मनिरपेक्षता के संदर्भ थे, तमिलनाडु को शांति का स्वर्ग बताया गया था। इसके अलावा पेरियार, बीआर अंबेडकर, के कामराज, सीएन अन्नादुरई और करुणानिधि जैसे नेताओं का उल्लेख किया गया था। उन्होंने उस ‘द्रविड़ियन मॉडल’ के संदर्भ को भी नहीं पढ़ा जिसे सत्तारूढ़ डीएमके बढ़ावा देती है।

वहीं, सीएम एमके स्टालिन ने इसके बाद एक प्रस्ताव रखा। इसमें कहा कि राज्यपाल की कार्रवाई “विधानसभा की परंपराओं के खिलाफ” थी। सीएम स्टालिन ने सरकार द्वारा तैयार किए गए अभिभाषण के कुछ हिस्सों को छोड़ने पर खेद भी जताया।

विधायकों ने लगाए नारे
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधानसभा सत्र में जब राज्यपाल रवि ने जैसे ही तमिल में अपना भाषण देना शुरू किया, वैसे ही सत्तारूढ़ व सहयोगी दलों के विधायक नारेबाजी करने लगे। वे तमिलनाडु अमर रहे, हमारी भूमि है, के नारे लगाने शुरू कर दिए। हालांकि, कुछ देर के बाद नारेबाजी बंद हो गई।

यह भी पढ़ेंः

कोलकाता में G20 की तीन दिवसीय बैठक शुरू, डिजिटल वित्तीय सेवाओं समेत कई मुद्दों पर देश-विदेश के विशेषज्ञ करेंगे चर्चा

“कब तक सीसीटीवी खोजते रहोगे…”, कंझावला मामले में कोर्ट का पुलिस से सख्त सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here