लालू यादव के बेटे Tej Pratap Yadav के घर पर हमला, जान से मारने की मिली धमकी

0
300
Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav

Tej Pratap Yadav: RJD (Rashtriya Janata Dal) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के निवास स्थान पर मारपीट की घटना घटी है। यह घटना रविवार शाम 14 फरवरी की बताई जा रही है। इतना ही नहीं उनके घर पर पत्थरबाजी भी हुई है। इस घटना के बाद अब तेज प्रताप ने सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने केंद्र सरकार सहित बिहार के डीजीपी को पत्र लिखकर Y श्रेणी की सुरक्षा देने की अपील की है।

इतना ही नहीं तेज प्रताप यादव ने ट्वीट भी किया है। ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे आवास पर कुछ असामाजिक तत्वों ने बवाल मचाया, हंगामा किया। मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। इसलिए मुझे वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

Tej Pratap Yadav के घर हुई पत्थरबाजी

तेज प्रताप यादव ने लिखा कि मैं पटना का निवासी हूं, और मैं पहले बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री पद पर भी रह चुका हूं। प्रतिदिन मुझसे हज़ारों लोग मिलने आते हैं। मैं भी लोगों से मिलता हूं, लोगों के बीच जाता हूं, मुझे कई बार लोगों के लिए नक्सली प्रभावित क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों में भी जाना पड़ता है। ऐसे में मुझे ख़तरा रहता है। इस ट्वीट में तेज प्रताप ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ बिहार के पुलिस महानिदेशक(DGP) को संबोधित किया है।

Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav

Tej Pratap Yadav: क्या है मामला?

बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेजप्रताप यादव के आवास पर रविवार शाम करीब 6:30 बजे , लगभग 10 की संख्या में लोगों ने हमला कर दिया था। इस दौरान काफी देर तक उनके घर के बाहर हंगामा चलता रहा था। इस दौरान हसनपुर के विधायक व युवा आरजेडी के उपाध्यक्ष सृजन स्वराज (Srijan Swaraj) की पिटाई भी की गई थी। सृजन स्वराज ने सचिवालय थाने में इस मामले को लेकर आवेदन भी दिया था।

Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here