भारतीय जवानों द्वारा कश्मीर से आतंकवाद का खात्मा करने की जो कसम है वो जल्द ही पूरी होने वाली है। भारतीय जवानों ने ऑपरेशन ऑलआउट पर तेजी से काम करते हुए सैकड़ों आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है। सीआरपीएफ के महानिदेशक ने कहा है कि पिछले दो वर्षों के दौरान घाटी में 360 आतंकी ढेर हुए हैं। सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) राजीव राय भटनागर ने कहा कि सुरक्षा बलों के एक के बाद एक अभियान के कारण कश्मीर घाटी में आतंकियों की ‘‘उम्र’’ घट गयी है और दो साल में ही 360  से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं। उन्होंने साक्षात्कार में कहा कि घाटी में आतंकी समूहों से जुड़ऩे वाले स्थानीय नौजवानों की संख्या का आंकड़ा बढ़ा है लेकिन सुरक्षा बल युवाओं को हथियार उठाने से रोकने के लिए सभी मुमकिन तरीके से उन तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने भी भारतीय जवानों को खुली छूट दी है कि वो दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दे सके।

सुक्षाबलों की चुनौतियों को रेखांकित करते हुए राजीव राय ने कहा कि सीआरपीएफ ने जम्मू कश्मीर में अपने जवानों की सुरक्षा का स्तर बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि घाटी में सुरक्षाबलों की सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ वाहन, विशेष बख्तरबंद गाड़ियों के जरिए सुरक्षाबल अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि घाटी में कुख्यात आतंकी कंमाडरों को सुरक्षाबल पहले ही ढेर कर चुके हैं।

राजीव राय ने युवाओं के हथियार उठाने पर कहा कि निश्चित तौर पर यह ऐसी चीज है कि हमें इसे रोकना होगा और उचित कदम उठाना होगा ताकि युवा आतंक का रास्ता न अपनाए और जिन्होंने ऐसा किया है वो वापस आ जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here