TET पास युवाओं पर बरसी पुलिस की लाठियां, घसीटते हुए बसों में भरते दिखे पुलिस कर्मचारी, झड़प के कई Video सोशल मीडिया पर वायरल

0
172
TET Protest
TET Protest

TET Protest: साल 2014 में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास कर चुके उम्मीदवार बीते चार दिनों से धरना दे रहे हैं। इससे पहले बीती रात पुलिस ने युवाओं से अपना धरना समाप्त करने की अपील की थी। जब छात्रों ने धरना स्थल खाली नहीं किया तो पुलिस जबरन उन्हें धरना स्थल से हटानें पहुंच गई। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और पुलिस स्टेशन लेकर गई। जिसमें पुलिस और छात्रों के बीच भारी झड़प की तस्वीरें भी सामने आईं। वहीं 21 अक्टूबर यानी आज भी पुलिस और छात्रों में फिर झड़प देखनें को मिली है। उग्र प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में धारा 144 लगा दी गई है।

आज प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हटानें के लिए और उग्र हुए प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए भारी बल का प्रयोग किया। झड़प की कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामनें आई है। जब प्रदर्शनकारी अपनी जगह से हिलने के लिए तैयार नहीं थे तो पुलिस सड़क खाली करवाने के लिए घसीटकर बस तक ले गई।

TET Protest
TET Protest

प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल थी। इस प्रदर्शन में कई छात्र घायल हुए हैं। युवाओं का कहना है कि वह दोबारा परीक्षा नहीं देंगे। बता दें कि साल 2014 में TET पास कर चुके करीब 500 युवा सोमवार से प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के बाहर बैठे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।

TET Protest: टीआईटी अभ्यर्थियों पर बरसी पुलिस की लाठियां

पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने बार-बार अपील करने के बावजूद घटनास्थल से हटने से इनकार कर दिया, इसलिए उन्हें रात 12 बजकर 35 मिनट पर स्थल से हटाने के लिए मामूली बल प्रयोग किया गया।

TET Protest
TET Protest

बीजेपी ने ममता सरकार पर बोला हमला

वहीं बंगाल में बीजेपी अब ममता सरकार पर हमलावार हो गई हैं। भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा, ‘यह बहुत ही शर्मनाक एवं दुखद है। रात के समय महिला को हिरासत में लेने का कोई कानूनी प्रवाधान नहीं है।

वहीं दूसरी तरफ बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ट्वीट किया,” दीदी के खेला होबे का आज नया अर्थ ले लिया, जब पुलिस ने क्रूर बल लागू करना शुरू कर दिया और टीईटी 2014 के योग्य छात्रों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया, जो अपनी जायज मांगों के लिए राज्य सरकार का विरोध कर रहे थे। इस टीएमसी सरकार में युवाओं का कोई भविष्य नहीं है, इस सरकार को जाना चाहिए।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here