थाईलैंड के मंदिर में छापेमारी, ड्रग्स के नशे में धुत मिले सभी पुजारी, जेल के बजाय पुलिस ने भेजा…

बताया जा रहा है कि छापेमारी में पुजारियों में methamphetamine नाम के जिस ड्रग्स की पहचान हुई है। वो थाईलैंड में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है।

0
175
Thailand News: थाईलैंड के मंदिर में छापेमारी, ड्रग्स के नशे धुत मिले सभी पुजारी, जेल के बजाए पुलिस ने भेजा…
Thailand News: थाईलैंड के मंदिर में छापेमारी, ड्रग्स के नशे धुत मिले सभी पुजारी, जेल के बजाए पुलिस ने भेजा…

Thailand News: थाईलैंड में प्रशासन और सरकार लगातार ये कोशिश कर रही है कि देश में किसी तरह से ड्रग्स का कारोबार खत्म हो जाए। मगर सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी ड्रग्स का सेवन और उसकी तस्करी लोगों के बीच किसी न किसी रूप में हो ही रही है। इसी से संबंधित हाल ही में एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। जहां मध्य थाईलैंड के एक मंदिर में छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में नशे में धुत पुजारी मिले।

इस छापेमारी में इतनी बड़ी सख्या में पुजारियों को नशे की हालत में देखकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को छापेमारी के दौरान थाईलैंड के फेत्चबून प्रांत में एक बौद्ध मंदिर के सभी पुजारी methamphetamine ड्रग्स पॉजिटिव पाए गए। गौर करने वाली बात ये है कि इसमें मुख्य पुजारी भी शामिल था।

Thailand News: थाईलैंड के मंदिर में छापेमारी, ड्रग्स के नशे धुत मिले सभी पुजारी, जेल के बजाए पुलिस ने भेजा…
Thailand News:

Thailand News: जेल की बजाय सुधार गृह भेजे गए पुजारी

गौरतलब है कि फेत्चबून प्रांत के Bung Sam Phan जिलाधिकारी बुनलर्ट थिनतापथई ने बताया कि मध्य थाईलैंड के एक बौद्ध मंदिर को खाली करा दिया गया है क्योंकि उसके सभी पुजारी ड्रग्स टेस्ट में फेल पाए गए। अधिकारी ने बताया कि सभी पुजारियों को जेल न भेजकर ड्रग्स सुधार गृह भेज दिया गया है।

हालांकि, इस घटना के कारण गांव के लोग काफी परेशान हैं। मंदिर को पूरी तरह से खाली कराने के कारण लोगों का कहना है कि वो किसी भी प्रकार का धार्मिक अनुष्ठान नहीं करा पा रहे हैं। गौरतलब है कि जिलाधिकारी बुनलर्ट ने कहा कि वो जल्द ही मंदिर में पुजारियों की व्यवस्था करेंगे। जिससे लोगों को धार्मिक अनुष्ठान कराने में कोई दिक्कत न हो।

Thailand News: थाईलैंड के मंदिर में छापेमारी, ड्रग्स के नशे धुत मिले सभी पुजारी, जेल के बजाए पुलिस ने भेजा…
Thailand News:

Thailand News: थाईलैंड में बड़े पैमाने पर होता है ड्रग्स का उपयोग

बताया जा रहा है कि छापेमारी में पुजारियों में methamphetamine नाम के जिस ड्रग्स की पहचान हुई है। वो थाईलैंड में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है। यूनाइटेड नेशन के ड्रग्स और क्राइम ऑफिस के अनुसार, थाईलैंड इस ड्रग्स का सेवन करने वालों में प्रमुख है। इस ड्रग को म्यांमार से लाओस के रास्ते थाईलैंड लाया जाता है। इस ड्रग्स की एक गोली की कीमत लगभग 20 Baht (थाईलैंड की मुद्रा) यानी 40 रुपये है। हाल के दिनों में पूरे देश दक्षिण एशियाई क्षेत्रों में कई बार भारी मात्रा में इस ड्रग्स की बरामदगी की गई है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here