Time Magazine 100: PM Narendra Modi से लेकर Mamta Banerjee का 100 प्रभावशाली व्यक्तियों में नाम शामिल, Abdul Ghani Baradar को भी मिली जगह

0
347
Time 100
THE 100 MOST INFLUENTIAL PEOPLE OF 2021

Time Magazine 100: प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन (Time Magazine) ने साल 2021 का दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में भारत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) और सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) का नाम शामिल है। वहीं तालिबान (Taliban) के सह संस्थापक अब्दुल गनी बरादर (Abdul Ghani Baradar) को भी टाइम ने 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया है।

PM Modi की लोकप्रियता पर नहीं पड़ा कोई असर

पीएम मोदी के इस सूची में शामिल होने पर अमेरिकी पत्रकार फरीद जकरिया ने कहा कि, कोरोना काल में मिस मैनेजमेंट के कारण भी पीएम मोदी की लोकप्रियता पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। कोरोना से मौतों के सरकारी आंकड़ों और असल आकंड़ों में बड़े अंतर के बाद भी उनकी रेटिंग पर कोई असर नहीं हुआ है।

वहीं बंगाल की शेरनी कही जाने वही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य में बड़ी जीत की वजह से मैगजीन ने जगह दी है। दरअसल मैगजीन का कहना है कि, देशभर में पीएम मोदी की लोकप्रियता, केंद्र की ताकत और अन्य मंत्रियों की ताकत भी ममता बनर्जी को जीत से दूर नहीं रख पाई। यही वजह है कि उन्हें प्रभावशाली महिला के रूप में देखा जा रहा है।

Abdul Ghani Baradar को मिली जगह

इसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) का नाम शामिल किया गया है। अदार को अपनी वैक्सीन की वजह से इस सूची मे जगह मिली है। वह दुनिया को प्रभावित करने में कामयाब रहें।

मैगजीन ने बुधवार को ही साल 2021 के सबसे प्रभावशाली लोगों की ये सूची जारी की है। इसमें दुनिया के बड़े नेता जैसे, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ साथ डॉनल्ड ट्रंप का नाम भी शामिल है।

वैसे इस लिस्ट में एक नाम है जो दिलचस्प है, ये नाम है तालिबान के सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर का। बरादर ही तालिबान के लिए मुख्य तौर पर तमाम देशों से बातचीत कर रहे थे। हालांकि उन्हें अंतरिम सरकार में महज उप प्रधानमंत्री बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:

The Morning Consult के survey में 70 प्रतिशत की approval rating के साथ Narendra Modi शीर्ष पर

‘द प्रेसिडेंशियल ईयर्स’ में प्रणब मुखर्जी का खुलासा, नेपाल- भारत का बनना चाहता था हिस्सा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here