उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे वे कह रहे है कि, लड़कियां आजकल फटी जींस पहनती हैं कैसा संस्कार है। तीरथ का वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर #rippedjeanstwitter ट्रेंड करने लगा। तमाम अभिनेत्रियों से लेकर आम लड़कियां तीरथ सिंह रावत को सबक सिखाने के लिए सोशल मीडिया पर उतर आई हैं। शिवसेना नेता प्रियंका चर्तुवेदी से लेकर एक्ट्रेस गुल पनाग ने रिप्ड जींस में फोटो शेयर कर लड़कियों की आजादी का सर्मथन किया है।पीछले तीन दिन से ट्विटर पर #rippedjeanstwitter ट्रेंड कर रहा है। लड़कियां लगातार तीरथ सिंह रावत की खिलाफत कर रही हैं। मामले को तूल पकड़ता देख रावत ने अपने बायन पर माफी मांगी है।

शुक्रवार को सीएम ने कहा कि परिधानों को लेकर उनकी टिप्पणी भारतीय मूल्य और संस्कृति को केंद्रित करते हुए थीं। उनका उद्देश्य किसी का अपमान करना नहीं था। मातृशक्ति का सम्मान मेरे लिए सदैव सर्वोपरि रहा है। सीएम ने आगे कहा कि यदि उनके बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई है, तो वह उसके लिए वह क्षमा मांगते हैं। हर व्यक्ति अपनी इच्छा-पसंद के परिधान पहनने के लिए स्वतंत्र है।

वहीं तीरथ सिंह रावत की पत्नी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है उन्होंने कहा कि, तीरथ सिंह रावत कहना चाहते थे कि लोग आँख बंद करके पश्चिम की संस्कृति का अनुसरण कर रहे हैं और अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, “संस्कृति की रक्षा करने में महिलाओं की कितनी बड़ी भूमिका है, वे इस विषय पर बोल रहे थे। उन्होंने करीब एक घंटे का भाषण दिया। लेकिन उसमें से सिर्फ़ एक हिस्सा लिया गया, जहाँ वे एक उदाहरण देते हैं। लेकिन उन्होंने और क्या कहा, इस पर किसी ने बात नहीं की। क्या उन्होंने सिर्फ जींस पर ही बात की थी?”

गौरतलब है कि, उत्तराखंड के नए नवेले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मंगलवार को कहा था, “एक बहन जी बगल में बैठी थीं तो उनसे बात होने लगी, पर जब मैंने उनकी तरफ देखा तो नीचे गम बूट थे, जब और ऊपर देखा तो घुटने फटे थे, हाथ देखे तो कई कड़े थे, बच्चे दो साथ में उनके थे। मैंने पूछा कि कहाँ जाना है, तो उन्होंने कहा दिल्ली जाना है। मैंने पूछा कि पति कहाँ हैं, तो बताया कि वे जेएनयू में प्रोफेसर हैं। मैंने पूछा कि आप क्या करती हैं? तो बोलीं, मैं एनजीओ चलाती हूँ। अब एनजीओ चलाती हैं, घुटने फटे दिखते हैं, समाज के बीच में जाती हो, बच्चे भी साथ में हैं। आख़िर क्या संस्कार दोगे?”

अपने इस बयान के बाद तीरथ भारतीय महिलाओं के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर महिलाओं ने तीरथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। खैर अब तो रावत ने माफी मांग ली है। उम्मीद है कि, मामला शांत हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here