Tis Hazari Court में पार्किंग को लेकर वकीलों और पुलिस के बीच झड़प के मामले में HC ने जांच रिपोर्ट दायर करने की समय सीमा बढ़ाई

0
329
Manish Sisodia in Delhi High Court
Delhi High Court

Tis Hazari Court: 2019 में तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) में पार्किंग को लेकर वकीलों और पुलिस के बीच झड़प के मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने जांच कर रहे कमीशन की मांग पर रिपोर्ट दायर करने की अवधि 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है। चीफ जस्टिस डी.एन. पटेल और जस्टिस ज्योति सिंह की बेंच ने कहा कि उसे कोर्ट द्वारा गठित आयोग के अध्यक्ष जस्टिस (रिटायर) एस.पी. गर्ग का 18 दिसंबर, 2021 को लिखा एक पत्र मिला, जिसमें सभी गवाहों से पूछताछ की प्रक्रिया पूरी करने के लिए और समय मांगा गया है।

”Tis Hazari Court पार्किंग विवाद की रिपोर्ट जुलाई के अंत तक दाखिल करें”

Delhi High Court
Delhi High Court

कोर्ट ने इस पर गौर किया कि आयोग ने कई गवाहों से पूछताछ कर ली है और कुछ लोगों से पूछताछ अभी बाकी है। पीठ ने कहा कि जिन गवाहों से पूछताछ की जा चुकी है, उनकी संख्या और दिल्ली में कोविड-19 संबंधी मौजूदा स्थिति के मद्देनजर आयोग को गवाहों से पूछताछ करने के लिए और समय देना उचित है। हम आयोग को अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए और समय देते हैं। यह रिपोर्ट 31 जुलाई तक दाखिल हो जानी चाहिए। इस मामले को आठ अगस्त के लिए सूचीबद्ध कीजिए।

Court Decision 2021
Court Decision

आयोग द्वारा 2020 में दाखिल की गई रिपोर्ट के अनुसार, उसने तब तक 124 गवाहों से पूछताछ कर ली थी। गौरतलब है कि Tis Hazari Court में वाहनों की पार्किंग को लेकर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी और एक वकील के बीच दो नवंबर, 2019 को एक विवाद हो गया था, जिसके कारण दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच झड़प शुरू हो गई थी। इस झड़प में 20 पुलिस के जवान और कई वकील घायल हो गए थे।

Delhi Police,Ajay Mishra teni

अदालत ने अपने अंतरिम आदेश में कहा था कि न्यायिक जांच पूरी होने तक इस मामले में वकीलों के खिलाफ दर्ज एफआईआर के संबंध में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसी प्रकार का आदेश उन दो पुलिसकर्मियों के पक्ष में पारित किया गया था, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

संबंधित खबरें:

कोरोना नियमों को लेकर Delhi High Court सख्त, Sarojini Nagar Market में Covid Rules का पालन न होने पर SHO को किया तलब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here