आज कल रिलीज से पहले ही फिल्म लीक होना एक ट्रेंड बनता जा रहा है। कई बार तो यह फिल्म के क्रू मेंबर्स से लापरवाही से लीक होता है और कई बार फिल्म के प्रचार और पब्लिसिटी के लिए भी इसे लीक कराया जाता है।

पहले से ही विवादों में शामिल रही अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट:एक प्रेम कथा‘ के अब लीक होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म इंटरनेट पर उपलब्ध है और धड़ल्ले से डॉउनलोड हो रही है। पहले तो फिल्म की लीक की खबर महज एक अफवाह लगी थी लेकिन अब मशहूर कोरियोग्राफर और निर्माता-निर्देशक रेमो डिसूजा ने इस खबर की पुष्टि की है।

रेमो डिसूजा ने बताया कि उनके पास एक पेन ड्राइव में 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही इस फिल्म की पूरी कॉपी मौजूद है। खबर के मुताबिक रेमो की बिल्डिंग के जिम ट्रेनर उनके पास आए और बोले कि उनके पास एक पेन ड्राइव में टॉयलेट एक प्रेम कथा का फर्स्ट हाफ है। शुरू में रेमो को लगा कि शायद वह मजाक कर रहा है। लेकिन रेमो के उस वक्त होश उड़ गए जब उन्होंने ट्रेनर द्वारा लाकर दी गई पेन ड्राइव को चेक किया। इसमें वाकई फिल्म की कॉपी मौजूद थी।

रेमो ने बताया कि वह खुद एक फिल्ममेकर हैं इसलिए इस बात को भली भांति समझते हैं कि किसी फिल्म के लीक होने पर मेकर्स को किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए रेमो ने इस फिल्म के निर्माता प्रेरणा अरोड़ा से संपर्क किया और उन्हें पूरी कहानी बताई। मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने फिल्म के निर्देशक नारायण सिंह को रेमो के ऑफिस भेजा और फिर रेमो ने यह पेन ड्राइव उनके हवाले कर दी।

लेकिन ट्रेनर के पास यह पेनड्राइव कहां से आई, इस सवाल के जवाब में रेमो ने बताया कि ट्रेनर पिकनिक के लिए लोनावला गया था जहां उसके हाथ ये पेनड्राइव लग गई। अब पुलिस टीम इस मामले की जांच में लगी है और इस बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि फिल्म की और कॉपियां मार्केट में ना जाएं। इसके साथ ही ‘एंटी पाइरेसी स्क्वैड’ को भी आदेश दिए गए हैं कि फिल्म की गैर कानूनी डीवीडी मार्केट तक ना पहुंचे।

गौरतलब है कि इससे पहले भी ‘दंगल’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘सुल्तान’ जैसी कई फिल्में रिलीज होने से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here