Tokyo Paralympics : भारत के शानदार बैडमिंटन खिलाड़ी Pramod Bhagat पुरुष सिंगल्स एसएल-3 स्पर्धा के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। प्रमोद ने सेमीफाइनल में जापान के खिलाड़ी Daisuke Fujihara को हराया है। प्रमोद ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए जापान के खिलाड़ी को 21-11 और 21-16 से हरा दिया है। यह मैच जीतने के बाद प्रमोद का पदक पक्का हो गया है। इसी के साथ मनीष और सिंहराज की जोड़ी पी-4 निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। जबकि बैडमिंटन की एसएल-3 स्पर्धा के सेमीफाइनल में मनोज सरकार को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें ब्रिटेन के खिलाड़ी डेनियल बेथेल ने 2-0 से से हराया। 

Tokyo Paralympics का 11वां दिन

Tokyo Paralympics का 11वां दिन जो कि भारत के शानदार हो सकता है। आज भारत के कई एथलीट शूटिंग, बैडमिंटन और एथलेटिक्स में अपनी चुनौती पेश करेंगे। इन खिलाड़ियों से पदक जीतने की बहुत उम्मीद होगी। बीते 10वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक जीते। शुक्रवार को प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में रजत पदक, अवनि लेखरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल की पी-3 एसएच-1 स्पर्धा में कांस्य पदक और तीरंदाज हरविंदर सिंह ने पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपन का कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी Pramod Bhagat पुरुष सिंगल्स एसएल-3 स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में जापान के खिलाड़ी डी फुजिहारा को मात दी। प्रमोद ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जापानी खिलाड़ी को 21-11 और 21-16 से हराया। इस जीत के साथ प्रमोद का पदक पक्का हो गया है। अब देखना होगा कि वह किस रंग का मेडल जीतते हैं। प्रमोद आज ही अपना फइनल मुकाबला खेलेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here