Australia के Travis Head ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया सबसे तेज शतक, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

0
280

Pakistan और Australia के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। Travis Head ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में शानदार शुरुआत की। कप्तान एरोन फिंच और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 110 रनों की शतकीय साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई। इस मुकाबले में हेड ने अपने करियर का दूसरा शतक जड़ दिया।

Travis Head ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा दूसरा शतक

2018 के बाद से अपना पहला वनडे खेल रहे हेड ने केवल 70 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की। यह किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का पाकिस्तान के खिलाफ अबतक का सबसे तेज वनडे शतक है। हेड के करियर का यह केवल दूसरा शतक है। उन्होंने अपने दोनों शतक पाकिस्तान के खिलाफ ही लगाए हैं।

Travis Head

हेड ने मुकाबले में 72 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्के की मदद से 101 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्हें इफ्तिखार अहमद ने आउट किया। हेड ने इससे पहले अपना पहला शतक भी पाकिस्तान के खिलाफ ही बनाया था। एडिलेड के ओवल मैदान पर 2017 में उन्होंने 128 रनों की शतकीय पारी खेली थी।

ट्रेविड हेड के अलावा इस मैच में बेन मैक्डरमट ने 55, कैमरन ग्रीन ने 40, फिंच ने 23, लेबुशेन ने 25 और स्टाइनिस ने 26 रन बनाकर टीम को 7 विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाए। पाकिस्तान ने लिए हारिस रउफ ने 2, जैद महमूद ने 2 और इफ्तिखार अहमद ने 2 विकेट चटकाए।

संबंधित खबरें:

Australia ने Pakistan को 115 रनों से हराकर जीती 1-0 से टेस्ट सीरीज, 24 सालों के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को घर में हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here