Trinamool Congress ने कांग्रेस द्वारा आयोजित Opposition की बैठक को सिरे से खारिज किया

0
278
mamat-sonia-rahul
Mamat Sonia Rahul

Trinamool Congress ने कांग्रेस के द्वारा आयोजित विपक्षी दलों की बैठक को सिरे से खारिज कर दिया है। बंगाल चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सभी दलों को लामबंद करने में लगी हुई हैं, लेकिन अपने इस प्रयास में वो लगातार कांग्रेस को अनदेखा भी कर रही हैं।

यही कारण है कि बीते दिनों ममता बनर्जी जब दिल्ली दौरे पर आयी थीं तो उन्होंनें कांग्रेस से दूरी बनाकर रखी और अन्य दलों को साथ मिलकर विपक्षी एकता को मजबूत करने का प्रयास करती रहीं। इसी के जवाब में मंगलवार को कांग्रेस ने भी विपक्ष की बैठक बुलाई, जसमें भाजपा विरोधी लगभग-लगभग सभी दलों को आमंत्रित किया गया केवल तृणमूल को छोड़कर।

तृणमूल कांग्रेस ने कहा, कांग्रेस की बैठक को विपक्षी दलों की बैठक नहीं कहा जा सकता है

अब इसी मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया आयी है। तृणमूल नेता डोला सेन ने इस मामले में बयान देते हुए कहा, ‘कल शाम को सोनिया गांधी के निवास पर बैठक में बहुत सारे विपक्ष के नेता नहीं थे। पूरे विपक्ष की बैठक नहीं थी, जिन्हें बुलाया गया था सिर्फ उन्हीं की बैठक थी’।

मालूम हो कि कांग्रेस की कार्याकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के साथ अन्य विपक्षी नेताओं के साथ बैठक की।

इस बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष की साझा रणनीति को लेकर चर्चा की गई । ममता की पार्टी तृणमूल के बिना बैठक करके सोनिया गांधी ने एक बात तो स्पष्ट कर दी कि विपक्ष की कमान अभी भी कांग्रेस के पास है।

सोनिया गांधी की बैठक में तमाम विपक्षी दलों के नेता पहुंचे थे

सोनिया गांधी के बुलावे पर शरद पवार के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, शिवसेना के संजय राउत और डीएमके के टीआर बालू शामिल हुए। कांग्रेस की ओर से इस बैठक में सोनिया गांधी के अलावा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल थे।

सोनिया गांधी की बैठक में शामिल सभी सदस्य इस बात पर सहमत थे कि संसद से निलम्बित सदस्य माफी नहीं मांगेंगे। वहीं राज्यसभा से निलंबन 12 सांसदों को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने माफी की मांग की थी। जिसपर शिवसेना के संजय राउत ने कहा था कि माफी का सवाल ही नहीं उठता, कोई किसी तरह के खेद का कोई प्रश्न है, हम सदन में लड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें: Congress नेता Kirti Azad तृणमूल कांग्रेस में शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here