Tripura News: आषाढ़ी एकादशी पर दर्दनाक हादसा, भगवान जगन्‍नाथ का रथ हाईटेंशन की तार से टकराने से 10 की मौत

Tripura News: जानकारी के अनुसार उनाकोटी जिले के कुमारघाट में भगवान जगन्‍नाथ जी का उल्‍टा रथ यात्रा उत्‍सव मनाया जा रहा था। जिसमें भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्‍नाथ की प्रतिमाओं को रखा गया था।

0
36
Tripura News: Baghwan Jaganath ji Rath Yatra News
Tripura News: Baghwan Jaganath ji Rath Yatra News

Tripura News: आषाढ़ी एकादशी के मौके पर त्रिपुरा में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां स्‍थित कुमारघाट में भगवान जगन्‍नाथ जी की रथ यात्रा के दौरान रथ बिजली की हाईटेंशन तार से जा टकराया। जिससे उसमें करंट फैल गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 झुलस गए।इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सभी घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

Tripura News : Rath Yatra and Current
Tripura News.

Tripura News: रथ को काफी संख्‍या में लोग खींच रहे थे

जानकारी के अनुसार उनाकोटी जिले के कुमारघाट में भगवान जगन्‍नाथ जी का उल्‍टा रथ यात्रा उत्‍सव मनाया जा रहा था। जिसमें भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्‍नाथ की प्रतिमाओं को रखा गया था। लोहे से बने विशाल रथ को काफी संख्‍या में लोग खींच रहे थे। इसी दौरान लोहे का रथ रास्‍ते से निकले बिजली के हाईटेंशन तारों से टकरा गया।रथ में करंट फैल गया। करीब 24 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए।पुलिस के अनुसार रथ 133 केवी ओवरहेड केबल के संपर्क में आ गया था।अभी भी कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

Tripura News: सीएम ने जताया शोक

इस पूरी घटना पर त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री माणिक साहा ने गहरा शोक प्रकट किया है।उन्होंने कहा पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।कहा कि वे घायलों के जल्‍द ही ठीक होने की कामना करते हैं।राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ितों के साथ खड़ी है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here