UNSC: 26/11 की बरसी से पहले पाक बेनकाब, ‘जहां कहीं भी मूवमेंट दिखे फायर कर ठोको’, साजिद मीर का ऑडियो जारी

UNSC:मुंबई में साल 2008 में हुए आतंकी हमले के पाकिस्तानी कनेक्शन का खुलासा किया है। पूरी दुनिया ने आज देखा कि किस तरह से पाकिस्तान में बैठे हुए आतंकियों के आका मुंबई हमले की साजिश रच रहे थे। कैसे उन्होंने आदेश देकर इस हमले को अंजाम दिलवाया।

0
241
UNSC: top news on 26/11
UNSC

UNSC: मुंबई के ताज होटल में आयोजित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मीटिंग में भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने पाकिस्‍तान का आतंकी चेहरा बेनकाब किया है।मुंबई में साल 2008 में हुए आतंकी हमले के पाकिस्तानी कनेक्शन का खुलासा किया है। पूरी दुनिया ने आज देखा कि किस तरह से पाकिस्तान में बैठे हुए आतंकियों के आका मुंबई हमले की साजिश रच रहे थे। कैसे उन्होंने आदेश देकर इस हमले को अंजाम दिलवाया।यह आदेश देने वाला कोई और नहीं बल्कि साजिद मीर है। जो उस वक्त पाकिस्तान में बैठकर मुंबई में आए 10 आतंकियों को फोन पर गाइड कर रहा था। इस संबंध में हिंदुस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सामने एक ऑडियो क्लिप भी पेश की है।

ऑडियो क्लिप मुंबई के छबाड़ हाउस की है। जहां साजिद मीर आतंकियों से कह रहा है, ‘ जहां कहीं पर लोगों की मूवमेंट नजर आती है। कोई बंदा छत पर चल रहा हो या कोई आ रहा है या जा रहा है उस पर फायर ठोको। उसे नहीं पता वहां क्या हो रहा है’। साजिद मीर को जबाव देते हुए फोन पर दूसरा आतंकी ऐसा ही करने का भरोसा दे रहा है।भारत ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की मौजूदगी में ये ऑडियो क्लिप अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सुनाया और पाकिस्तान की पोल खोली।

UNSC: meeting in hotel taj before 26/ 11 aniversary top news today.
UNSC .

UNSC: जानिए कौन है साजिद मीर ?

UNSC: बैठक में भारत ने कहा कि आतंकी साजिद मीर कई और भी अतंरराष्ट्रीय आतंकी घटनाओं में शामिल है।ये आतंकी LeT के डेनमार्क प्रोजेक्ट का सर्वेसर्वा भी था।उसे कोपेनहेगन में एक अखबार के संपादक को निशाना बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी, हालांकि बाद में इस प्लान का खुलासा हो गया था।जानकारी के अनुसार बाद में साजिद मीर को मृत घोषित कर दिया गया। दुनिया की आंखों में धूल झोकने के लिए उसका डीएनए टेस्ट भी कर दिया गया।बाद में पता चला कि साजिद मीर जिंदा है।

साजिद मीर पर एफबीआई ने करीब 5 मिलियन डॉलर का इनाम भी रखा है।पिछले करीब एक दशक से अमेरिका और भारत इस आतंकी की तलाश में हैं। साजिद मीर संयुक्त राष्ट्र में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है। इसने डेविड कोलमैन हेडली समेत बाकी आतंकवादियों के साथ मुंबई में आतंकवादी हमला करने की प्लानिंग की थी। इसे लश्कर सरगना हाफिज मोहम्मद सईद का करीबी माना जाता है।

साजिद विदेश में न सिर्फ आतंकियों को रिक्रूट करता था बल्कि पाकिस्तान में टेरर कैंप भी चलाता था।आईएसआई के इंडियन मुजाहिदीन ऑपरेशन का भी हिस्सा था, जिसे कराची प्रोजेक्ट कहा जाता था।

UNSC:विदेश मंत्री बोले- सजा दिलाने का काम अभी बाकि

गौरतलब है कि UNSC के काउंटर टेरररिज्म कमेटी की ये मीटिंग मुंबई के उसी ताज पैलेस होटल में हो रही है। जिसे 26/11 हमले में आतंकियों ने निशाना बनाया था।इस मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि 26/11 का हमला सिर्फ मुंबई पर नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर था। हमले के गुनहगारों को सजा दिलाने का काम अभी जारी है।बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, यूके विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली, घाना के विदेश मंत्री, यूएई के गृह मंत्री और अन्य देशों के भी प्रतिनिधि शामिल थे।

मालूम हो कि 26 नवंबर 2008 की रात पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई में कई जगहों और इमारतों पर हमला कर दिया था। हमले में 160 से अधिक लोग मारे गए थे,जबकि अजमल कसाब को छोड़कर सभी 9 आंकी मारे गए थे।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here