UP Assembly Election 2022: Sanjay Raut और Rakesh Tikait की मुलाकात, जानें क्या है सियासी मायने?

0
434
Sanjay Raut
Sanjay Raut

UP Assembly Election 2022: शिवसेना नेता संजय राउत और भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के बीच गुरुवार को मुलाकात हुई। इस बात की जानकारी खुद संजय राउत ने ट्वीट करके दी है। बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैट से संजय राउत की मुलाकात प्रदेश की सियासी गर्मी को बढ़ाने वाली है।

संजय राउत ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि “आज मुजफ्फरनगर में किसान नेता श्री राकेश टिकैत से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश के किसानों की गंभीर समस्याओं व मुद्दों और देश की राजनीति पर प्रदीर्घ चर्चा हुई। खासकर, वेस्टर्न यूपी के ज्वलंत मुद्दों पर मंथन हुआ। शिवसेना किसानों को उनका न्याय दिलाने के लिए समर्पित है।”

UP Assembly Election 2022: 50 सीटों पर शिवसेना लड़ेगी चुनाव

बता दें कि 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। उत्तर प्रदेश समेत सभी चुनावी राज्यों का सियासी पारा इन दिनों चढ़ा हुआ है। इसी बीच शिवसेना (Shiv Sena) की उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने की खबर आ रही है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने मंगलवार को कहा था कि उनकी पार्टी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कम से कम 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही राज्य का दौरा करेंगे। अब राकेश टिकैत से संजय राउत की मुलाकात को इससे जोड़ कर देखा जा रहा है।

UP Assembly Election 2022: Sanjay Raut
Sanjay Raut

UP Assembly Election 2022: बीजेपी को Sanjay Raut की चेतावनी


यूपी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के फैसले पर राउत ने कहा कि मौर्य चुनाव में आने वाले बदलाव का आकलन करने के अपने कौशल के लिए जाने जाते हैं और इसलिए भाजपा को सावधान रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here