यूपी में नौकरशाही के सबसे बड़े पद मुख्य सचिव के नाम पर मुहर लग गई है। योगी कैबिनेट ने आईएएस अनूप चंद्र पांडे को यूपी का अगला मुख्य सचिव बनाने का फैसला किया है। अनूप चंद्र पांडे 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वो 29 अगस्त 2019 को रिटायर होंगे। यूपी के मुख्य सचिव राजीव कुमार का कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है। पहले कयास लगाया जा रहे थे कि उनका सेवा विस्तार हो सकता है।  लेकिन योगी कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि अनूप चंद्र पांडे सूबे के नए मुख्य सचिव होंगे।

फिलहाल, अनूप चंद्र पांडेय यूपी औद्योगिक विकास निगम (UPSIDC) के प्रमुख हैं। कई महत्वपूर्ण विभागों में सेवाएं दे चुके हैं। यूपी इंवेस्टर्स समिट में उनका बहुत अहम योगदान रहा था। इसके अलावा किसान कर्ज माफी योजना में भी इनकी बड़ी भूमिका रही थी। समझा जाता है कि योगी सरकार ने अनूप चंद पांडेय के कामकाज से प्रभावित होकर यूपी का अगला मुख्य सचिव बनाने का बड़ा फैसला किया है। अनूप चंद्र मुख्यमंत्री के करीबी भी माने जाते हैं।

आपको बता दें कि वर्तमान मुख्य सचिव राजीव कुमार 1981 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। जबकि अनूप चंद्र पांडे 1984 बैच के अधिकारी हैं। मुख्य सचिव बनने की रेस में 1982 और 1984 बैच के 21 अफसर थे, लेकिन जिस तरह से योगी सरकार और मोदी सरकार की मंशा थी, इससे ये साफ़ हो चुका था कि अगला मुख्य सचिव वही होगा, जिसका कार्यकाल 2019 तक का होगा। कारण ये है कि 2019 में लोकसभा चुनाव हैं। ऐसे में योगी सरकार ऐसे मुख्य सचिव की तलाश कर रही थी, जो कम से कम 2019 लोकसभा चुनाव तक रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट, एपीएन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here