UP Elections 2022: सातवें चरण के मतदान से पहले थमा प्रचार, पीएम मोदी, सीएम योगी और अखिलेश यादव ने लगाया जोर

0
932
UP Elections 2022
पीएम मोदी, सीएम योगी और अखिलेश यादव।

UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें चरण के लिए सोमवार को मतदान होना है। इससे पहले शनिवार को आज चुनाव प्रचार थम गया। शनिवार को चुनाव प्रचार में क्या पीएम मोदी और क्या अखिलेश यादव, सभी ने एड़ी चोटी का बल लगा दिया। अब देखना होगा कि 10 मार्च को इस चुनावी प्रचार का क्या नतीजा निकलता है और जनता किस पार्टी का साथ देती है।

UP Elections 2022: पीएम मोदी बोले- आएंगे तो योगी ही

PM Narendra Modi in Varanasi

Uttar Pradesh में सातवें चरण के चुनाव प्रचार के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी में चुनावी रैली की। वाराणसी में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरा यूपी बिना बंटे एकजुट होकर कह रहा है कि आएगी तो भाजपा ही और आएंगे तो योगी ही। 

Uttar Pradesh Chief Minister, Yogi Adityanath,
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath

चुनाव प्रचार (UP Elections 2022) के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने देश का एजेंडा बदल दिया है। पीएम मोदी ने उन गांवों, गरीबों, वंचित वर्गों पर ध्यान केंद्रित किया जो विकास और कल्याणकारी योजनाओं से वंचित थे। 2017 से पहले चुनाव के दौरान हिंसा होती थी लेकिन अब शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो रहे हैं।

Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के सातवें चरण में आजमगढ़ के लोग बीजेपी को ‘सात समुंदर पार’ भेजेंगे। जब हमारी सरकार आएगी, पुलिस भर्तियों के साथ, हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सेना में भर्तियां हों।

7वें चरण में इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी, दीदारगंज, अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा, सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया, अजगर,रोहनियां, मछली शहर, मरियाहू, छांबी, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद और मुंगरा बादशाहपुर।

संबंधित खबरें…

Varanasi में बोले PM Narendra Modi – ये महलों में रहने वाले क्या समझेंगे गरीब मां की तकलीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here