हर सरकार में भर्ती आती है, अभ्यार्थी बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं। मगर कई भर्तियों को तो निरस्त कर दिया जाता है तो कई भर्तियों का परिणाम नहीं आता जिससे अभ्यार्थियों को लम्बे समय तक इंतजार करना पड़ता है। साथ ही छात्र परेशान हो जाते है और धरना या अपनी मांगे सरकार के सामने उठाने लगते है. मगर इस समय यूपी में रोजगार मिशन चल रहा है

जिसके तहत कई पदों पर छात्रों का चयन किया गया है। सरकार ने जेल वार्डर, फायरमैन और घुड़सवार में 5,805 से अधिक पदों पर चयन का प्रक्रिया पूरा किया और बृहस्पतिवार को अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। इन सभी पदों का लिखित परीक्षा दिसंबर साल 2020 में हुआ था। वहीं साल 2021 मार्च में अभिलेखों का सत्यापन और शाररीरिक मानक परीक्षा हुआ था।

उत्तर प्रदेश पुलिय भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बाताया गया है कि जेल वार्डर के पुरूष के 3012 पद, जेल वार्डर महिला के 626 पद वहीं आरक्षी घुड़सवार में पुलिस के 102 पद और फायरमैन में पुरुष के 2065 पदों का आवेदन लिया गया है। इस भर्ती में 6 लाख 83 हजार 190 अभ्यर्थियो ने भाग लिया है।

इस भर्ती में जेल वार्डर पुरूष पद के गाजीपुर निवासी संदीप यादव को पहला स्थान प्राप्त हुआ फायरमैन के अभ्यार्थी महाराजगंज के रहने वाले अंबरीश सिंह को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ, जेल वार्डर के अभ्यार्थी मुकेश यादव को तीसरा स्थान मिला। साथ ही महिलाओं में जेल वार्डर की अभ्यर्थी मथुरा की शिवा चौधरी को पहला स्थान प्राप्त हुआ, महाराजगंज की बबिता यादव को दूसरा स्थान और संतकबीर नगर की रीता चौहान को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ इस भर्ती के परिणाम को आप इस वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here