Varanasi News: भेलुपुरा साड़ी कारखाने में लगी आग,4 की मौत, CM Yogi ने किया मुआवजे का ऐलान

Varanasi News: आग इतनी विकराल रूप धारण कर चुकी थी, कि कारखाने के अंदर 4 कारीगर इसमें फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए।

0
313
Varanasi News
Varanasi News

Varanasi News:वाराणसी के भेलुपुरा थानाक्षेत्र के अंतर्गत अशफाक नगर क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर एक साड़ी फिनिशिंग का कार्य करने वाले कमरे में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई। कमरे में फैला सिलिकॉन मैटेरियल भी आग भी लपेटे में आ गया।आग इतनी विकराल रूप धारण कर चुकी थी, कि कारखाने के अंदर 4 कारीगर इसमें फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए।

कारखाने में फंसे चारों मजदूरों की मौत हो गई। वहीं इस घटना पर दुख जताते हुए उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों के परिवारों को मुआवजे का ऐलान किया है।

Varanasi 2
Varanasi News

Varanasi News: संकरी गली में बना है कारखाना

varanasi 4
Varanasi News

संकरी गली में बने 10/11 के कमरे में चलाए जा रहे कारखाने में अचानक भड़की आग को मोहल्‍ले वालों ने पानी डालकर किसी तरह काबू पाया। आनन-फानन में यहां रखा गैस सिलेंडर सुरक्षित निकाल लिया गया।

इससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया और आग किसी और घर तक नहीं पहुंची। जबकि संकरी गली में आमने सामने कई घर हैं।आगजनी की इस घटना में चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उनके और दमकल के पहुंचने से पहले मोहल्ले वालों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझा ली थी।

बताया जा रहा है कि साड़ी फिनिशिंग के 12 फुट × 10 फुट के कमरे में साड़ी, फोम, फिनिशिंग सामग्री रखी थी जो सिंथेटिक थी। जिससे आग कमरे में तेजी से फैल गई और आग रोकने के प्रयास में चारों लोग फंस गए।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here