राम मंदिर विवाद सुलझने के बजाय उलझता ही जा रहा है। राजनीतिक पार्टियां भी इस मामले पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहीं है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक हर नेता इस पर अपनी राय दे रहें है, और एक-दूसरे पर हमला बोल रहें हैँ। अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने भी राम मंदिर मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है।

विनय कटियार ने सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद सुनवाई टालने की अपील करने वाले वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल पर निशाना साधा। कटियार ने कहा कि इस मसले पर हर रोज कोर्ट में सुनवाई होनी चाहिए।

विनय कटियार का कहना है कि ‘सुनवाई हर रोज होनी चाहिए। इसे रोका नहीं जाना चाहिए। जो भी फैसला होगा उसे हम मानेंगे और इसका जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए। हम इस मसले को टालना नहीं चाहते हैं। टालने का काम कांग्रेस के लोग करते हैं। सिब्बल कांग्रेस से अलग नहीं है।

कटियार यहीं नहीं रुके उन्होंने तो कांग्रेस के नेताओं को औरंगजेब की औलाद तक बता डाला। उन्होंने कहा, ‘ ये कांग्रेस के लोग औरंगजेब, शाहजहां की औलादें हैं। औरंगजेब ने काशी विश्वनाथ और मथुरा का मंदिर तोड़ा था। अभी जहां जामा मस्जिद है वहां पहले जमुना देवी का मंदिर था। अगर लोग अयोध्या विवाद सुनवाई में अड़चन डालेंगे तो हम 6500 मुस्लिम स्थलों पर डेरा डाल देंगे।

आपको बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील सिब्बल ने इस मामले की सुनवाई 2019 के आम चुनाव तक टालने की मांग की थी। उन्होंने कोर्ट में दलील दी थी कि अभी तक कागजी कार्रवाई भी पूरी नहीं हुई है। कोर्ट के फैसले का देश में बड़ा असर पड़ेगा और मामले में जल्द सुनवाई की जरूरत नहीं है। इस मामले ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है तो इस पर सुनवाई लोकसभा चुनाव 2019 तक टाल दी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here