वोडाफोन इंडिया ने कल अपने महिला ग्राहकों के लिए ‘सखी’ पैक का शुभारंभ किया है। वोडाफोन इंडिया ने यह अनूठी सेवा यूपी वेस्ट और उत्तराखंड में अपने ग्राहकों के लिए पेश की है ‘वोडाफोन सखी’ एक मुफ्त सेवा है जिसके द्वारा महिलाएं अपना मोबाइल नंबर रिटेलर को बिना बताए ही मोबाइल रिचार्ज करवा सकेंगी।

हालांकि वोडाफोन इंडिया ने पहले से कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में इस योजना का एक पायलट परीक्षण चलाया था,जहां उसे अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली थी। इसके बाद वोडाफोन ने देश भर में इस योजना को तैयार करने का निर्णय लिया।

Vodafone Sakhi will empower to womenकंपनी ने यह ऑफर महिलाओं के लिए लॉन्च किया है क्योंकि एक रिपोर्ट के अनुसार 2014 में जारी ऑकड़ो के मुताबिक दुनियाभर में मोबाइल फोन रखने वाली महिलाओं के संख्या पुरुष के मुकाबले 30 करोड़ कम है। कंपनी का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ‘वोडाफोन सखी’ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा।

‘वोडाफोन सखी पैक’ लॉन्च के मौके पर उत्तराखंड की महिला कल्याण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद थी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि “वोडाफोन ने महिलाओं की सुरक्षा की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वोडाफोन सखी रीचार्ज पैक यूपी वेस्ट और उत्तराखंड की शहरी एवं ग्रामीण महिलाओं को एक सुरक्षित मंच प्रदान करेगा, जिसके द्वारा वे जब चाहें अपने प्रियजनों के साथ जुड़ी रह सकेंगी।”

वहीं वोडाफोन इंडिया के व्यापार प्रमुख (यूपी वेस्ट सर्कल) दिलीप कुमार गंटा की माने तो उपभोक्ता की सुरक्षा और गोपनीयता बेहद महत्वपूर्ण है। उनका कहना है कि “हम एक डिजिटल दुनिया की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं और स्मार्टफोन आज डेटा स्टोरेज के लिए महत्वपूर्ण डिवाइस बन चुके हैं, ऐसे में लोगों के लिए अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखना एक महत्वपूर्ण मुद्दा है।”

 इस सर्विस के तहत वोडाफोन ने 52 रुपये, 78 रुपये और 99 रुपये के तीन नए प्लॉन लॉन्च किए हैं। 52 रुपये में वोडाफोन 42 मिनट, 78 रुपये में 62 मिनट और 79 रुपये में 79 मिनट का टॉकटाइम देगा। साथ ही 50MB 2G या 3G डेटा भी दिया जाएगा। इनकी वैलिडिटी 30 दिनों की होगी। इसके अलावा सखी पैक के अन्य लाभ भी हैं :

1.वोडाफोन प्राइवेट रिचार्ज विकल्प का लाभ उठाने के लिए, यूजर्स को एक एसएमएस – निजी‘ – 12604 पर भेजने की जरूरत है। एसएमएस संदेश टोल फ्री होगा।
2.इसके बाद यूजर्स मोबाइल नंबर शेयर किए बिना एक ओटीपी कोड के माध्यम से एक निजी रिचार्ज कर सकेंगे।

3.24 घंटे की अवधि के दौरान किए गए सभी रिचार्ज के लिए एक बार प्राप्त पासवर्ड (ओटीपी) का उपयोग किया जा सकता है। सखी योजना यूजर्स को अपने फोन पर शून्य बैलेंस पर भी 10 मिनट के लिए कॉलिंग सुविधा मुहैया कराती है।

4.इसके अलावा पहले 90 दिनों के लिए मुफ्त हेल्थ टिप्स इसका एक बोनस फीचर है। 5.उपभोक्ता को अपनी स्थानीय भाषा में आईवीआर से एक वैलकम कॉल मिलेगा, जिसमें उन्हें प्रोडक्ट के फीचर्स और कस्टमर सपोर्ट के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here