Volkswagen Virtus जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानिए कार में क्या हैं दमदार फीचर्स?

फॉक्सवैगन ने वर्टस को 6 आकर्षक कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया है। वर्टस की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

0
394
Volkswagen virtus
Volkswagen virtus

Volkswagen Virtus: जर्मन (German) वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने मंगलवार को ऐलान किया है कि भारत में वह अपनी सेडान कार वर्टस (Virtus) लॉन्च करने वाला है। इतना ही नहीं कंपनी ने वर्टस की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है।

volkswagen virtus
volkswagen virtus

फॉक्सवैगन ने वर्टस को 6 आकर्षक कलर वैरिएंट के साथ पेश किया है। इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2 इंजन ऑप्शन देखने को मिल रहे हैं। Volkswagen Vertus कंपनी की वेंटो (Volkswagen Vento) कार की जगह लेती है और वेंटो की तुलना में काफी बड़ी है। इसकी लंबाई 4561 मिमी और चौड़ाई 1752 मिमी है, जबकि व्हीलबेस 2651 मिमी है।

Volkswagen virtus
Volkswagen virtus

Volkswagen Virtus के क्या हैं फीचर्स?

फॉक्सवैगन वर्टस में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाले 10 इंच के टचस्क्रीन के साथ, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, ऑटोमैटिक एसी, 6 एयरबैग्स समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी द्वारा इसे अगले महीने मई में मार्केट में लाया जा सकता है और इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये से ऊपर होगी। बता दें कि यह मॉडल भी फॉक्सवैगन की अन्य कारों की तरह शार्प और शानदार दिखती है।

volkswagen virtus
volkswagen virtus

यह कार मारुति सुजुकी सियाज (maruti suzuki ciaz), हुंडई वरना (Hyundai Verna), होंडा सिटी (honda city) और स्कोडा स्लाविया (skoda slavia) को टक्कर देगी। कार की बुकिंग 151 फॉक्सवेगन टचप्वाइंट पर शुरू हो गई है।

volkswagen virtus
volkswagen virtus


संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here