मैं वोट डालने जांऊगी, डोली रख दो कहारो। जी हां ऐसा ही कुछ हुआ है उन तमाम दुल्हनों के साथ जिनकी शादी चुनाव वाले दिन थी। खैर ये काफी खुशी की बात है कि जनता अपने मताधिकार को लेकर जागरुक हैं और समझते है कि उनकी एक वोट की भी क्या कीमत है।

groom and brideउत्तरप्रदेश में चल रहे चुनाव आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं और लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव बरेली में बुधवार सुबह 7 बजे ही शुरु हो गए थे। इतने में फूलों से सजी एक कार आई जिसमें से एक नवविवाहित जोड़ा बाहर निकला और उन्होंने बताया कि वो लोग वोट डालने आए हैं तो तैनात कर्मचारी हक्के बक्के रह गए। जहां दुल्हन का स्वागत विदाई के बाद ससुराल में होना था वहीं उसका स्वागत पोलिंग बूथ में हुआ। एक तरफ जहां मां बाप से दूर का होने के गम के आंसू उसकी आंखों में थे, वहीं दूसरी तरफ मेंहदी लगी उंगलियों में चुनाव की स्याही

नवविवाहित जोड़े निशा और धर्मेंद्र ने बताया कि मताधिकार हमारा अधिकार है और हम नहीं चाहते हमारी एक वोट की भी कमी से हमारा पंसदीदा प्रत्याशी हारे। जोड़े की वहां के मौजूदा लोगों ने  जमकर तारीफ की और साथ ही शादी की बधाइयां भी।

ये किस्सा मात्र एक जगह का नहीं है,  प्रदेश की दूसरी जगहों में भी ऐसा नज़ारे देखना को मिले। उत्तराखंड में भी जिद करके एक दुल्हन विदाई से पहले वोट डालने गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here