Aadhar Card से जुड़ेगा Voter ID Card, लोकसभा में विधेयक पेश, सरकार ने बताया बड़ा चुनावी सुधार

0
595
hindi news cg, latest news today,cg today news
Voter ID Card

Aadhar Card: केंद्र सरकार चुनाव सुधारों को लेकर एक अहम कदम उठाने जा रही है। वोटर आई कार्ड (Voter ID Card) को आधार कार्ड (Aadhar Card) से जोड़ने का सरकार ने फैसला किया है। इस मुद्दे पर APN न्यूज से बात करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि यह सुधार देश में साफ-सुथरे चुनाव के लिए बहुत जरूरी है। मतदान में होने वाली अनियमितताओं को यह चुनाव सुधार दूर कर देगा और निष्पक्ष वोटिंग की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। वहीं AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी द्वारा विरोध किए जाने पर उनका कहना है कि आधार के साथ वोटर आईकार्ड को लिंक करने पर निजता के हनन की बात बेमानी है।

Aadhar Card से Voter ID Card को जोड़ने वाला विधेयक लोकसभा में पेश

बता दें कि आज लोकसभा में कानून मंत्री किरण रिजिजू ने चुनाव सुधार संबंधी विधेयक पेश किया। बिल के जरिए जन प्रतिनिधि कानून 1950 और जन प्रतिनिधि कानून 1951 में बदलाव किया जाएगा। इसे चुनाव सुधारों की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। पिछले हफ्ते बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने इन बदलावों को मंजूरी दी थी।

Aadhar Card से Voter ID Card को जोड़ने वाला विधेयक लोकसभा में पेश
लोकसभा में विधेयक पेश

सबसे बड़ा बदलाव वोटर आई कार्ड को लेकर किया जा रहा है। आज पेश हुए बिल के मसौदे में कहा गया है कि मतदाता सूची में दोहराव और फर्जी मतदान रोकने के लिए मतदाता कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। इतना ही नहीं, मतदाता सूची को भी आधार से जोड़ने का प्रस्ताव है।

सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल इसे ऐच्छिक या वैकल्पिक बनाया जा रहा है। मतलब ये कि लोगों को अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने या न जोड़ने का विकल्प दिया जाएगा।

संबंधित खबरें…

अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी डाउनलोड कर सकते हैं Aadhar Card, जानें प्रोसेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here