IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार खिलाड़ी Washington Sundar फिर हुए चोटिल, आने वाले मैचों से हो सकते हैं बाहर

0
215
washington sundar

IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर Washington Sundar को फिर से चोट लग गई। उनको वो उसी हाथ में लगी है जिससे वो गेंदबाजी करते हैं और इसी कारण से वो चेन्नई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गेंदबाजी नहीं कर पाए। वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आए लेकिन दो रन ही बना सके। पिछले बार चोट के कारण वाशिंगटन सुंदर को तीन मैच बाहर बैठना पड़ा था और फिर कल के मैच में फील्डिंग करते समय फिर से उनके उसी हाथ में चोट लग गया।

Washington Sundar फिर हुए कुछ मैच के लिए बाहर

टीम के मुख्य कोच टॉम मूडी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके उसी हाथ में चोट लगी है जिसमें पहले लगी थी। पहले चोट पूरी तरह से ठीक हो गई थी लेकिन वह फिर से चोटिल हो गया है। उसमें हालांकि टांके लगाने की जरूरत नहीं है। लेकिन दुर्भाग्य से वह गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं था। इससे वास्तव में हमारी गेंदबाजी प्रभावित हुई क्योकिं वह हमारा महत्वपूर्ण गेंदबाज है।

Washington Sundar

इस मैच में तेज गेंदबाज टी नटराजन के चोटिल होने के कारण चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान बीच में मैदान से कुछ देर के लिए बाहर रहना पड़ा। मूडी ने कहा कि जब आप अपने प्रमुख गेंदबाज को गंवा देते हो तो यह टीम के लिए बड़ा झटका होता है। चोट के कारण नटराजन भी कुछ समय मैदान में नहीं थे। इस तरह से 14वें-15वें ओवर तक सात ओवर ऐसे रहे जो हमारे प्रमुख गेंदबाजों ने नहीं किए। इससे हमने 20-30 रन अधिक गंवाए। पांचवें गेंदबाज के रूप में कप्तान केन विलियमसन ने एडन मारक्रम और शशांक सिंह को इस्तेमाल किया। दोनों महंगे साबित हुए।

sunrisers hyderabad

लगातार पांच जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को दो हार का सामना करना पड़ा। पांच लगातार जीत से पहले भी टीम 2 मुकाबले हार चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 मुकाबले में पांच जीत हासिल करके इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। इस टीम को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए अब से कम से कम तीन मुकाबले जीतने होंगे और रन रेट अच्छा रखना होगा।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 का प्लेऑफ कोलकाता में और फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, लखनऊ में खेला जाएगा वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्यों सता रहा है नॉकआउट मैचों का डर? मुख्य मैचों में कहीं खराब ना हो जाए हमारी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here