Wealth Tips: जानें आपके घर में क्यों नहीं टिकता पैसा? पर्स क्यों हो जाता है खाली? इन पांच बातों का रखें ध्यान

0
1378
Wealth Tips
Wealth Tips

Wealth Tips: आज के दौड़ भाग भरी जिंदगी में हर इंसान अपने परिवार को सुखी रखने के लिए खूब काम करता है और परिवार का जीवन अच्छा बनाना चाहता है, मगर क्या कारण होता है कि पैसा आने के बाद भी आपके हाथ खाली हो जाते हैं। घर में धन नहीं टिकता है। ऐसे कारण में वास्तु दोष भी होता है, जो आपके घर में पैसों को टिकने नहीं देता है। और आपको समझ नहीं आता कि पैसा इतना कम समय में कहां खर्च हो रहा है। तो आज हम बता रहे है कुछ उपाय जो आपके धन को रोकने में आपकी मदद कर सकता है।

इन पांच बातों का रखें ध्यान

1. आपको दिशा का ज्ञान होना भी बेहद जरूरी है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, आप जहां भी आपना पैसा रखते हैं उस अलमारी या तिजोरी का मुख उत्तर की दिशा में होना चाहिए। कहा जाता है कि इससे धन में वृद्धि के साथ खर्चा भी कम होता है और सुखी जीवन मिलता है।

Healthy Lifestyle: आंवला एक इलाज अनेक, यह हैं आंवला के मुरब्बा खाने के जबरदस्त फायदे

2. घर के कभी भी नल का पानी खुला नहीं छोड़ना चहिए मगर अक्सर लोग घर में लगे नल के पानी को खुला हुए छोड़ देते है माना जाता है की नल से पानी गिरते रहना अशुभ होता है। जिसके कारण धन पानी की तरह बहता है और बेवजह आपका खर्च बढ़ने लगता है।

3 . दिशा का हर जगह महत्वपूर्ण योगदान होता है। कहा जाता है वास्तु के अनुसार, घर के पानी का निकास दक्षिण और पश्चिम दिशा से ही होना चाहिए। सही दिशा से जल निकासी का रास्ता होने से आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं।

Skin Care Tips : इन उपायों से अपनी शादी में लगें सबसे खूबसूरत

4.आपको बता दें की घर में टूटे शीशे रखना अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर में नेगेटिव एनर्जी का वास होता है और आर्थिक नुकसान भी होता है साथ ही आपके खर्चे बढ़ने लगते हैं।

5 आपको बता दें कि घर में कलश रखना शुभ होता है। इससे घर में खुशियां आती हैं और आर्थिक लाभ भी होता है, आपका परिवार खुशी जीवन जीता है।

इस लेख में लिखी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं कर रहे हैं।अगर आप यह सभी चीजें अपनाना चाहते हैं तो संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह लेकर तब करें।

पतले व्यक्ति को भी हो सकता है Cholesterol की समस्या, जानिए क्या है गुड और बैड Cholesterol

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here