उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे में मुसलाधार बारिश होने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड के कई हिस्सों जैसे राजधानी देहरादून समेत पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंहनगर, पिथौरागढ़ और चंपावत में भारी बारिश की उम्मीद है। इसके अलावा मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

मौसम विभाग ने जैसे ही खराब मौसम का फरमान जारी किया वैसे ही उत्तराखंड के जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने 23 सितंबर को सभी शैक्षणिक संस्थाओं के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया। ताकि बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सके।

बता दें मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 36 घंटे के अंदर उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश की उम्मीद है। खास तौर पर कुमांऊ के चार और गढ़वाल के तीन जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों को विशेष रूप से अगाह करते हुए कहा कि, उनका जीवन अस्त व्यस्त भी हो सकता है ऐसे मे वे लोग पहले  से ही अलर्ट रहें। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी भारी बारिश की आशंका जताई है।

इसके अलावा मौसम विभाग ने पहाड़ी जिलों में भूस्खलन होने का भी संकेत दिया है। कहा कि खराब मौसम के चलते विशेष रूप से पहाड़ी जिलों में भूस्खलन का खतरा पैदा हो गया है।

उत्तराखंड में जाने वाले पर्यटकों को खासतौर पर चेतावनी दी गई है। उन्हें अगाह किया गया है कि वे अभी किसी पहाड़ी या ऐसी जगह पर ना जाएं जिससे उन्हें किसी प्रकार का खतरा हो सके। इसके अलावा किसी को कोई परेशानी ना हो जिसे देखते हुए जिला प्रशासन लोगों की सुरक्षा की तैयारी में जुट गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here