Weather: गर्मी से बचाव के लिए चिड़ियाघर प्रशासन सतर्क, Animals को Cool Feel देने के लिए बाड़ों एवं कमरों में लगाए कूलर, एसी और घास के छप्‍पर

Weather: दिल्‍ली में गर्मी ने पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हर प्राणी परेशान है। एक तरफ जहां लोगों ने घरों में कूलर और एसी शुरू कर दिए हैं।

0
589
Weather
Weather

Weather: दिल्‍ली में गर्मी ने पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हर प्राणी परेशान है। एक तरफ जहां लोगों ने घरों में कूलर और एसी शुरू कर दिए हैं। वहीं दूसरी राजधानी स्थित चिड़ियाघर में जानवरों एवं पक्षियों को गर्मी से बचाने के लिए चिड़ियाघर प्रशासन की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं।

करीब 42 डिग्री सेल्सियस के तापमान के बीच यहां जानवरों के आहार और विहार में थोड़ा बदलाव किया गया है। चिड़ियाघर प्रबंधन के अनुसार पिछले कई दिनों से पारा बढ़ रहा है। इसके चलते जानवरों और पक्षियों को तरबूज, खरबूज, खीरा, ककड़ी और मीठे में खीर देना शुरू कर दिया है। खासतौर से कई जानवरों के बाड़ों के बाहर कूलर लगाए गए हैं तो कहीं पानी की फुहारें की जा रहीं हैं, ताकि उन्‍हें लू और गर्मी से बचाया जा सके।

zoo 2
Delhi Zoo

Weather: बाघ के बाड़े में कूलर और सांप के कमरों में एसी दे रहे ठंडक

चिड़ियाघर के अधिकारियों के अनुसार बाघ (Tiger), शेर (Lion), भालू (Bear) के बाड़े में कूलर शुरू कर दिए हैं। सांप के कमरों में एसी केवल दोपहर के समय चलाए जा रहे हैं। प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि हिरण कोमल जानवरों की श्रेणी में आता है, जिसके चलते उसका हर मौसम में विशेष खयाल रखा जाता है।

अब जानवरों के बाड़े में एक छप्पर डाला गया है, जिसमें धूप अधिक व गर्मी लगने के दौरान हिरण आकर बैठ रहे हैं।जल्द ही इन छप्परों की संख्या बढ़ाई जाएगी, जो जानवरों को पंसद आ रही है। बाड़े में समय-समय पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है।

zoo 3
Delhi Zoo

वर्तमान में यहां छोटे और बड़े मिलाकर सभी जानवर एवं पक्षियों की लगभग 100 से अधिक प्रजातियां निवास करती हैं। जिन्‍हें देखने के लिए हर वर्ष लाखों की तादाद में लोग यहां पहुंचते हैं।

विस्‍तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here