पश्चिम बंगाल में आज छटे चरण का मतदान हो रहा है। यहां पर 43 सीटों पर 306 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। राज्य में पांच चरण का मतदान संपन्न हो गया है। अब दो चरण का मतदान शेष है। इस बीच पॉलिटिकल रिफॉर्म को लेकर काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में बताया है कि, उम्मीदवारों के पास कितनी संपत्ती है, उनकी शिक्षा और आपराधिक मामलों को लेकर बड़ा खुलासा कया है। इसमें बीजेपी, टीएमसी, और अन्य के उम्मीदवार शामिल हैं।

बीजेपी उम्मीदवार

पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी और टीएमसी के बीच सीधा टक्कर है। यहा पर सबसे अमीर की लिस्ट में भाजपा का प्रत्याशी टॉप पर है। नॉर्थ 24 परगना जिले की दम दम सीट से भाजपा की उम्मीदवार अर्चना मजूमदार के पास 28.5 करोड़ की संपत्ति है।

वहीं दूसरे नम्बर पर बिनय कुमार दास हैं। ये नॉर्थ दिजनापुर जिले की एक सीट से इंडिपेंडेंट कैंडिडेट हैं। इनकी संपत्ति 22.3 करोड़ रुपए है। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भी भाजपा का ही प्रत्याशी है। जबकि सबसे गरीब प्रत्याशी बसपा के संदीप सरकार हैं। इनकी संपत्ति सिर्फ 1100 रुपए है। ये ईस्ट बर्धमान से उम्मीदवार हैं।

आपराधिक मामले

अगर उम्मीदवारों के आपराधिक मामलों की बात करें तो भाजपा इस मामले में भी टॉप पर है। उसके 43 उम्मीदवारों में से 25 यानी 58% उम्मीदवार क्रिमिनल बैकग्राउंड से हैं। जिसमें से 20 पर गंभीर केस दर्ज हैं। वहीं तृणमूल भी बहुत पीछे नहीं है। उसके भी 24 यानी 56% कैंडिडेट्स क्रिमिनल बैकग्राउंड के हैं। इनमें से 20 के खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं। CPI(M) के 23 में से 14 उम्मीदवार इस कैटेगरी में हैं। जबकि 9 इंडिपेंडेंट कैंडिडेट्स पर भी क्रिमिनल चार्जेज लगे हैं।

शिक्षा पर बड़ा खुलासा

एडीआर ने यहां पर अब शिक्षा को लेकर बड़ा खुसाला किया है। 306 उम्मीदवारों में से 94 उम्मीदवार 10वीं तक या उससे कम पढ़े हैं। ADR की रिपोर्ट के मुताबिक 37 कैंडिडेट 10वीं पास हैं, 38 उम्मीदवार 8वीं पास और 11 ने सिर्फ 5वीं तक पढ़ाई की है। वहीं 7 कैंडिडेट बस पढ़ना-लिखना जानते हैं। जबकि एक उम्मीदवार अनपढ़ है। अगर ज्यादा पढ़े-लिखे उम्मीदवारों की बात करें तो इनमें से 82 ग्रेजुएट हैं, 20 ग्रेजुएट प्रोफेशनल और 55 पोस्ट ग्रेजुएट हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here