SHO अश्विनी कुमार मॉब लिंचिंग मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने दो और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। किशनगंज एसडीपीओ अनवर जावेद से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के गवालपोखर पुलिस ने मलिक उर्फ अब्दुल मलिक और इसराइल को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले शनिवार को पुलिस ने मुख्य अभियुक्त फिरोज आलम ,अबुजार आलम और शाहीनूल खातून की गिरफ्तारी की थी।

इस मामल में छापेमारी कर रहे सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार के बयान पर 10 अप्रैल को 21 नामजद और 500 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध पश्चिम बंगाल के गवालपोखर थाने FIR दर्ज की गई थी। सभी संदिग्ध आरोपियों को पकड़ने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस छापेमारी कर रही है।

बता दें, कि इस घटना में पुलिस पहले ही तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर चुकी हैं। इसके अलावा सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार सहित 6 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिया है। एसपी कुमार आशीष के अनुसंशा पर पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश कुमार चौधरी ने कर्तव्यहीनता के आरोप में पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था। 

वहीं दिवंगत थाना प्रभारी शहीद अश्वनी कुमार और उनकी मां उर्मिला देवी का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव पांचू मंडल टोला में किया गया। इस दौरान पूर्णिया के आईजी सुरेश चौधरी, कमिश्नर राहुल महिवाल, डीएम राहुल कुमार, एसपी दयाशंकर किशनगंज के एसपी कुमार आशीष के साथ साथ भाजपा के एमएलसी दिलीप जायसवाल, पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि भी मौजूद थे।

बता दें कि, अश्विन कुमार बिहार के दरोगा थे। वे पश्चिम बंगाल के पनतापारा गांव में वान्टेड अपराधी को पकड़ने गए थे। गांव में प्रवेश करते ही बदमाशों ने पीट पीटकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here