क्या है Cryptocurrency का हाल? सरकार लगाने जा रही है बैन

0
377
Crypto scam
Crypto scam

Cryptocurrency: भारत सरकार क्रिप्टो करेंसी को बैन करने की तैयारी में है। क्रिप्टो करेंसी किसी मुद्रा का एक डिजिटल रूप (Digital form) है। यह किसी सिक्के या नोट की तरह ठोस रूप में लोगों की जेब में नहीं होता है। यह पूरी तरह से ऑनलाइन होती है और व्यापार (Business) के रूप में बिना किसी नियमों के इसके ज़रिए व्यापार होता है। इसको कोई सरकार या कोई विनियामक अथॉरिटी जारी नहीं करती है।

क्रिप्टो करेंसी में भारी गिरावट

मंगलवार को जैसे ही क्रिप्टो करेंसी से जुड़े बिल की जानकारी मीडिया में सामने आई तो इस बाज़ार में भारी गिरावट देखी गई (crypto market is down)। सभी प्रमुख क्रिप्टो करेंसी में लगभग 15 फ़ीसदी या उससे अधिक की गिरावट दर्ज की गयी है। बिटकॉइन में लगभग 17 फ़ीसदी, एथेरियम में लगभग 15 फीसदी और टीथर में लगभग 18 फीसदी की गिरावट हुई है, ट्रोन में 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

bitcoin image

कैसे काम करती है Cryptocurrency?

हाल के वर्षों में क्रिप्टोकरेंसी मुद्राओं की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। इन्हें ब्लॉकचेन सॉफ़्टवेयर के ज़रिए इस्तेमाल किया जाता है। ये डिजिटल मुद्रा इनक्रिप्टेड यानी कोडेड होती हैं, जिससे इसे धारक तक सफलता पूर्वक पहुंचाया जाता है। इसे एक डिसेंट्रेलाइज्ड सिस्टम के जरिए मैनेज किया जाता है। इसमें प्रत्येक लेन-देन का डिजिटल सिग्नेचर द्वारा वेरिफिकेशन होता है।

निवेशकों को लग सकता है झटका

सरकार इस शीतकालीन सत्र में क्रिप्टोकरेंसी एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल 2021 (Cryptocurrency and Regulation of Official Digital Currency Bill 2021) पेश कर सकती है। इस बिल के आ जाने के बाद निवेशकों को भारी नुकसान होने की संभावना है।

Petrol- Diesel Price Today: देश भर में और कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल की कीमत, यहां जानें आज का रेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here