2 करोड़ में बिका भेड़, तोड़ा World Record! जानें इसकी खासियत…

सिंडिकेट के एक सदस्य ने इस भेड़ को 'एलीट भेड़' कहा है।

0
184
World Record: भेड़ ने बनाया बिक्री का रिकॉर्ड
World Record: भेड़ ने बनाया बिक्री का रिकॉर्ड

World Record: वैसे तो आपने भेड़ों की खरीद और बिक्री काफी सुनी होगी, लेकिन यहां आपको हम एक ऐसे भेड़ की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। बता दें कि इस भेड़ को 2 करोड़ में बेचा गया है। वहीं, इसकी इतनी कीमत सुनकर लोग हैरान हैं। मिली जानकारी के अनुसार, भेड़ की बिक्री का यह मामला ऑस्ट्रेलिया का है। इस भेड़ ने वाकई में सभी को हैरान कर दिया है। लोगों का कहना है कि आखिरकार क्या है इस भेड़ में कि इसकी कीमत 2 करोड़ में आंकी गई और इसकी बिक्री भी हो गई।

World Record: भेड़ ने बनाया बिक्री का रिकॉर्ड
World Record: भेड़ ने बनाया बिक्री का रिकॉर्ड

World Record: भेड़ ने तोड़ा बिक्री का रिकॉर्ड

आस्ट्रेलिया के सेंट्रल न्यू साउथ सेल में इस भेड़ को 2 करोड़ में बेचा गया है। इसने पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, साल 2021 में एक भेड़ को 1.35 करोड़ रुपये में बेचा गया था। ऑस्ट्रेलियन भेड़ को 2 करोड़ में एलीट ऑस्ट्रेलियन व्हाइट सिंडिकेट ने खरीदा है। इस सिंडिकेट में 4 लोग शामिल है। इन्होंने मिलकर इस भेड़ को खरीदा है। सिंडिकेट के एक सदस्य ने इस भेड़ को ‘एलीट भेड़’ कहा है।

क्या है इस भेड़ की खासियत?

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए सिंडिकेट के एक सदस्य ने बताया “इस भेड़ का इस्तेमाल ग्रुप के सभी लोग करेंगे। हमलोग इस भेड़ के जेनेटिक्स का इस्तेमाल दूसरे भेड़ों को उसी तरह मजबूत बनाने के लिए करेंगे। इस भेड़ का ग्रोथ बहुत ही अच्छा है। इस भेड़ को बड़ा होने में कम समय लगता है।”

बताया गया कि इस नस्ल की खास बात यह है कि इनके ऊपर मोटी फर की परत नहीं होती है। ऐसे भेड़ ऑस्ट्रेलिया में मीट के लिए इस्तेमाल होने वाले भेड़ों में से एक हैं।

यह भी पढ़ेंः

Bomb in Iran Flight: ईरानी यात्री विमान में बम की सूचना से हड़कंप, दिल्ली में उतरने की नहीं मिली इजाजत, चीन की ओर बढ़ा विमान

देश को मिला पहला स्वदेशी Light Combat Helicopter ‘प्रचंड’, वायुसेना की ताकत में हुआ इजाफा; जानें इसकी खासियत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here