YouTube का बड़ा एक्शन! 50 लाख चैनल डिलीट, हटाए गए 56 लाख वीडियो, जानें क्या है वजह?

0
150
PornHub
PornHub

YouTube Action: आज के समय में ऐसा कोई नहीं होगा जो यूट्यूब का इस्तेमाल नहीं करता होगा। लेकिन यूट्यूब ने कंपनी के कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों पर बड़ा एक्शन लिया है। खबर सामने आई है कि यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म से करीब 56 लाख वीडियो हटा दिए हैं। इन हटाए गए वीडियो में से एक तिहाई वीडियो भारत के बताए गए हैं। YouTube ने पिछली तिमाही में भारत से क्रमशः 1.3 मिलियन और 1.1 मिलियन वीडियो हटाए हैं।

YouTube Action
YouTube Action

YouTube Action: करोड़ों कमेंट भी डिलीट

वैश्विक स्तर पर यूट्यूब ने कंपनी के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों में कई लोगों के कमेंट भी हटा दिए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि मशीन द्वारा कैप्चर किए गए 36 फीसदी वीडियो को तुरंत डिलीट कर दिया गया। क्योंकि इन वीडियो को एक बार भी नहीं देखा गया था। साथ ही कंपनी ने लगभग 73.7 करोड़ कमेंट भी वीडियो से हटा दिए हैं।

5 देशों की लिस्ट में भारत पहले नंबर पर

YouTube के आकड़ों के अनुसार 99 प्रतिशत कमेंट पर अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं 1 प्रतिशत कमेंट, यूजर्स की शिकायत पर भी डिलीट कर दिए गए हैं। भारत के साथ, इंडोनेशिया, अमेरिका, ब्राजील और रूस के वीडियो हटाने गए हैं। लेकिन इस लिस्ट में भारत पहले नंबर पर हैं।

कई YouTube चैनल भी डिलीट

इस कार्रवाई में कई चैनल्स को भी हटा दिया गया है। अगर जुलाई-सितंबर की रिपोर्ट देखी जाए, तो उसके मुताबिक कंपनी ने दुनियाभर से 50 लाख यूट्यूब चैनल भी हटा दिए हैं। बताया गया है कि अधिकांश चैनल्स को कंपनी के स्पैम दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के चलते हटाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूब से हटाए गए 90 फीसदी से ज्यादा वीडियो फेक कंटेंट की वजह से होते हैं।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here