Zimbabwe के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ Brendan Taylor ने किया संन्यास का ऐलान, आज खेलेंगे आखिरी मैच

0
337
Brendan Taylor
Zimbabwe के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ Brendan Taylor ने किया संन्यास का ऐलान, आज खेलेंगे आखिरी मैच

Zimbabwe के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ Brendan Taylor ने International Cricket से संन्यास लेने का फ़ैसला किया है। 34 वर्षीय Brendan Taylor सोमवार को Ireland के ख़िलाफ़ अपना आख़िरी International मैच खेलेंगे।

टेलर ने 2004 में अपने करियर की शुरुआत की थी। 17 साल के लंबे करियर में टेलर ने 204 वनडे मैचों में 11 शतक के साथ 6677 रन बनाए। वहीं 34 टेस्ट में 2320 रन और 45 टी20 में 934 रन बनाए। वह 10,000 अंतर्राष्ट्रीय रन से सिर्फ़ 67 रन दूर हैं। आज देखना होगा कि टेलर 67 रन बनाकर International Cricket में 10,000 रन पूरा कर पातें हैं या नही।

https://www.instagram.com/p/CTuxJj0sggJ/?utm_source=ig_web_copy_link

टेलर ने Instagram पर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा कि मैं भारी मन के साथ कहना चाहता हूं कि कल का मैच मेरे देश के लिए मेरा अंतिम मैच होगा। 17 साल का यह ऊंच-नीच से भरा सफ़र अब समाप्त होता है। इस खेल ने मुझे विनम्र रहना सिखाया है। मैं अपने आप को ख़ुशनसीब समझता हूं कि मैं इतने वर्षों तक राष्ट्रीय जर्सी पहनता रहा।

टेलर ने ज़िम्बाब्वे के लिए पहले 2011 से 2014 तक और फिर इस साल की शुरुआत में कप्तानी की। वह 2015 विश्व कप में ज़िम्बाब्वे के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।

यह भी पढ़ें :

South Africa ने Srilanka को दूसरे T20 में बुरी तरह हराया

T20 World Cup के बाद Rohit Sharma को बनाया जा सकता हैं लिमिटेड ओवर्स का कप्तान, Virat Kohli खुद छोड़गें कप्तानी

Daniil Medvedev ने Novak Djokovic को हराकर US Open 2021 का खिताब अपने नाम किया

US Open के सेमीफाइनल में Novak Djokovic ने Alexander Zverev को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, खिताब जीतने से हैं महज एक कदम दूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here