Uma Bharti ने कहा- “Bureaucracy चप्पल उठाने वाली होती है, उनकी कोई औकात नहीं है”

0
579
uma-bharti
Controversial statement of Uma Bharti

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की वरिष्ठ नेत्री और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister of Madhya Pradesh) ने नौकरशाही (Bureaucracy) को नेताओं का नौकर बताया है। उन्होंने कहा कि Bureaucracy चप्पल उठाने वाली होती है। उनकी कोई औकात नहीं होती है। हम उन्हें तनख्वाह देते हैं। नेताओं से बात करने के बाद ही Bureaucracy फाइल तैयार करती है।

पहले हमसे बात होती है, डिस्कशन होता है, फिर फाइल प्रोसेस होती है

शनिवार को ओबीसी महासभा का प्रतिनिधिमंडल पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती से मिलने भोपाल स्थित उनके बंगले पहुंचा था। इसी दौरान प्रतिनिधीमंडल से बात करते हुए उमा भारती ने नौकरशाही को लेकर विवादित बयान दे दिया।

उमा भारती ने कहा कि ब्यूरोक्रेसी कुछ नही होती, चप्पल उठाने वाली होती है। चप्पल उठाती है हमारी। हम लोग ही राजी हो जाते हैं उसके लिए। उन्होंने कहा कि आपको क्या लगता है, ब्यूरोक्रेसी नेता को घुमाती है? नहीं-नहीं, अकेले में बात हो जाती है पहले, फिर ब्यूरोक्रेसी फाइल बनाकर लाती है। हमसे पूछिए 11 साल केंद्र में मंत्री रहे हैं, मुख्यमंत्री रहे हैं। पहले हमसे बात होती है, डिस्कशन होता है, फिर फाइल प्रोसेस होती है।

ओबीसी महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने उमा भारती से की मुलाकात

बता दें कि इस दौरान प्रतिनिधमंडल ने ओबीसी की जातिगत जनगणना एवं निजीकरण में आरक्षण को लेकर उमा भारती को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था। ओबीसी महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी थी कि मध्य प्रदेश सरकार को ओबीसी महासभा की मांगों पर जल्द से जल्द निर्णय लेना होगा अन्यथा ओबीसी महासभा सड़कों पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक, और मंत्रियों का पुरजोर विरोध करेगी। इस दौरान ओबीसी महासभा के प्रतिनिधिमंडल से बात करते हुए उमा भारती ने ब्यूरोक्रेसी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली।

यह भी पढ़ें:

ओवैसी पर भड़कीं उमा भारती, सपा – बसपा पर किया वार कहा, राम मंदिर की जगह बनवाना चाहते थे शौचालय

उमा भारती ने की ठाकरे की तारीफ-राम मंदिर बीजेपी का पेटेंट नहीं है, आजम और ओवैसी भी साथ आएं

(Reported by: Ghanshyam Patel, Editorial Advisor, APN)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here