UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के मुस्लिम नेताओं को Asaduddin Owaisi ने दिया है बड़ा ऑफर, जानें क्या है पूरा मामला

0
344
Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi

UP Election 2022: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख Asaduddin Owaisi ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख Akhilesh Yadav पर निशाना साधा है। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने SP के मुस्लिम नेताओं को एक ऑफर देते हुए कहा, ”समाजवादी पार्टी में मुस्लिम नेताओं के लिए मंच पर भी जगह नहीं है। मैं उन नेताओं से कहना चाहता हूँ कि मजलिस में शामिल हो जाओ मैं तुम्हें अपने कंधे पर बैठा लूंगा।”

एसपी के मुस्लिम नेताओं के लिए जिंदगी कुर्बान

दरअसल एक रैली के संबोधन के दौरान हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव के मंच पर किसी मुस्लिम नेताओं को जगह नहीं मिलती, वो तो किसी खेत के पास दरी बिछाकर बैठे रहते हैं और मंच पर बैठाया भी जाता है तो उन्‍हें स्‍टूल पर बैठाया जाता है जब‍कि दूसरे सोफे पर बैठते हैं। उन्‍होंने एसपी के मुस्लिम नेताओं से कहा कि AIMIM में आ जाओ, मैं तुम्‍हें अपने कंधे पर बैठाऊंगा और तुम्‍हारे लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दूंगा।

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के जिन्‍ना वाले बयान पर कहा था कि भारतीय मुसलमानों का मुहम्मद अली जिन्ना से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने अगर ये लगता है कि वे जिन्ना की तारीफ कर यूपी के मुसलमानों को खुश कर सकते हैं तो यह सपा अध्यक्ष की गलतफहमी है।

बता दे असदुद्दीन ओवैसी अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लगातार प्रचार कर रहें हैं और उनकी नजर यूपी की 100 मुस्लिम बहुल्‍य सीटों पर है। ओवैसी ने बिहार में भी कुछ सीटों पर चुनाव लड़ा था और उन्हें सीमांचल की 5 सीटों में जीत मिली थी। ओवैसी अपनी चुनावी रैलियों के दौरान लगातार बीजेपी समेत सभी सेकुलर पार्टियों बीएसपी, एसपी और कांग्रेस पर भी आक्रामक हैं। विधानसभा चुनाव के लिए उनकी कोशिश क्षेत्रीय और छोटे दलों के साथ गठबंधन करने की है।

Asaduddin Owaisi ने Akhilesh Yadav को दी इतिहास पढ़ने की सलाह, कहा- भारतीय मुसलमानों का जिन्ना से कोई लेना देना नहीं

Asaduddin Owaisi का अमित शाह पर हमला, कहा- 10 मिनट की नमाज से आपके पेट में क्यों दर्द हो रहा है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here