UP Election 2022: मथुरा विवाद अब ट्विटर पर छाया, ट्रेंड हो रहा है #मथुराआएंगेमाखन_चढ़ाएंगे

0
507

UP Election 2022 से चंद महीने पहले और अयोध्या में विवादित ढांचे के गिराये जाने की बरसी के एख दिन पहले ट्विटर पर मथुरा-मथुरा हो रहा है। ट्विटर पर यूपी की राजनीति में मथुरा का तड़का लगाने का काम सबसे पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 1 दिसंबर को किया था।

डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने ट्वीट करके लिखा कि अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है… मथुरा की तैयारी है!

इसके बाद ट्विटर पर इस मुद्दे को लेकर खासा बवाल हो गया। इसके बाद कई यूजर्स मथुरा मस्जिद बचाने को लेकर भी ट्विटर पर ट्वीट करने लगे और उसके बाद मामला राजनीतिक हो गया है।

ट्विटर पर चल रहे इसी बवाल की कड़ी में रविवार को ट्विटर पर “#मथुराआएंगेमाखन_चढ़ाएंगे” ट्रेंड कर रहा है। कई ट्वीट में ऐसे-ऐसे कार्टून बने हैं, जिन्हें देखकर इस मुद्दे के राजनीतिक होने की पूरी संभावना दिखाई दे रहा है।

दरअसल 6 दिसंबर को अयोध्या में विवादित मस्जिद के गिराये जाने की बरसी पर कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने मथुरा प्रशासन से मांग की है कि वो शाही मस्जिद में कृष्ण की मूर्ति की स्थापना करना चाहते हैं और इसके लिए प्रशासन उन्हं इजाजत दे। लेकिन प्रशासन ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया औऱ मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था तो टाइट कर दिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था, ”अयोध्या में श्रीराम के भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर कार्य प्रगति पर है और अब हम मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर के निर्माण का इंतजार कर रहे हैं। भाजपा के लिए ये चुनावी मुद्दे नहीं हैं”

UP Election 2022 जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है मथुरा जन्मभूमि प्रकरण जोर पकड़ता जा रहा है। बीजेपी चुनाव से कुछ समय पहले अपने हिंदुत्व के एजेंडे को धार देने लगी है। इसी क्रम में केशव प्रसाद मौर्य सबसे आगे चल रहे हैं औऱ इस पूरे मामले में अगुवा की भूमिका निभा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: UP Election 2022: Keshav Prasad Maurya ने कहा, ‘योगी राज में लुंगीवाले और टोपीवाले गुंडों के दिन चले गए’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here