Uttar Pradesh: पति को ढूंढने के बजाय पुलिस ने दी महिला को “दूसरी शादी” करने की सलाह, भड़के अखिलेश यादव

0
832
Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश पुलिस अपने कारनामों से लगातार चर्चाओं में रहती है। अब एक महिला के पति पिछले 10 दिनों से लापता हैं, जब वो उनकी तलाश के लिए पुलिस के पास शिकायत करने पहुंची तो पुलिस की तरफ से उसे सलाह दी गयी कि वो दूसरी शादी कर ले। मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि भाजपा की पुरुषप्रधान मानसिकता मूलतः महिला विरोधी है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि भाजपा के शासन की असंवेदनशीलता और दुर्व्यवहार का असर उप्र प्रशासन पर भी हो गया है तभी एक बेबस स्त्री के 10 दिनों से गायब पति को ढूँढने की बजाय उप्र की पुलिस अमर्यादित भाव से उसे “दूसरी शादी” करने की सलाह दे रही है। भाजपा की पुरुषप्रधान मानसिकता मूलतः महिला विरोधी है।

बताते चलें कि अखिलेश यादव लगातार बीजेपी पर हमलावर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने विकास यात्रा के दौरान कहा था कि “समाजवादी विजय यात्रा” के दौरान बुधवार को उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार ने बिजली के कारखाने लगाए थे। भाजपा से पूछो कि उन्होंने इधर क्या लगाया है? इन्होंने न कोयले से बिजली बनाई, न पानी से बिजली बनाई और न सूरज से बिजली बनाई, भाजपा के लोगों से सावधान रहना, ये बातों से बिजली बनाते हैं।

अखिलेश ने निकाला है “समाजवादी विजय यात्रा”

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने मंगलवार को “समाजवादी विजय यात्रा” की शुरुआत की थी। अखिलेश ने ट्वीट किया था कि उप्र के हर निवासी और परिवार के सुख, चैन, कल्याण के लिए और नव उप्र के निर्माण और विकास के लिए… ‘समाजवादी रथ यात्रा’ को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाएं! हर एक उप्रवासी, सामाजिक कार्यकर्ता, सपा के समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और कार्यकर्ता से इसमें शामिल होने की अपील है।

Happy Birthday Keerthy Suresh: अगर आपको भी पसंद हैं साउथ की ये एक्ट्रेस तो जरूर देखें उनकी ये 5 फिल्में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here