Viral Video: कभी देखा है ‘डोला रे डोला’ गाने पर ऐसा डांस, बन जाएंगे इस बच्चे का फैन

0
863
North east
Amazing dance on 'डोला रे डोला' song: This boy failed Aishwarya Rai and Madhuri Dixit

कहा जाता है भारत का असली हुनर भारत के ग्रामीण इलाकों में बसता है। इस कहावत को सच कर रहा है सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला यह वीडियो। वीडियो में एक प्यारा सा बच्चा “डोला रे डोला” गाने पर डांस कर रहा है। वही गाना जिस फिल्म का एक डायलॉग इतिहास बन गया है, “एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानों रमेश बाबू” खैर यहां पर बात हो रही है असली हुनर की जिसके वीडियो को सोशल मीडिया पर 23 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।

North East का हुनर

सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह वीडियो चीन की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग का है। North East से इस तरह के टैलेंट सामने आते रहते हैं।

इसी वीडियो को APN News की Editor in Chief राजश्री राय (Rajshri Rai) ने रीट्वीट किया है। उन्होंने वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, “यहां पर हर एक पत्थर में हुनर भरा हुआ है। जरूरत है तो बस पहचानने की। बहादुर”

अभिनेत्रियों को कर दिया फेल

गाना फिल्म देवदास का है। इस गाने में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने डांस किया है। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में डांस कर रहा बच्चा दोनों दिग्गज अभिनेत्रियों को टक्कर दे रहा है।

वीडियो को त्रिपुरा (Tripura) के खोवाई (Khowai) से बीजेपी के विधानसभा उम्मीदवार अमित रक्षित (Amit Rakshit) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। 2 मिनट के इस वीडियो को 23 हजार से अधिक व्यूस मिल चुके  हैं। वहीं 2 हजार लोगों ने लाइक किया है।

रक्षित नी वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि, “इस लड़के को प्रसिद्ध करें, वह चीन की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग से है, जो “डोला रे डोला” गीत पर नृत्य करते हुए अपनी हत्यारा शास्त्रीय चाल दिखा रहा है। #NorthEast got talent”

यह भी पढ़ें:

Viral Video: मुस्लिम व्यक्ति सुना रहा है महाभारत कथा, Tejashwi Yadav ने कहा, “मेरा भारत महान”

Viral News: शादी के मंडप में बैठ दुल्हा खा रहा था गुटखा, दुल्हन ने जड़ दिया थप्पड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here