West Bengal: दुर्गापुर में दुर्गा विसर्जन से लौट रहे लोगों पर फेंका गया बम

0
511
West Bengal
A group of people hurled crude bombs after immersion of Goddess Durga idol in Durgapur

West Bengal के दुर्गापुर जिले में दुर्गा विसर्जन के दौरान हिंसा की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात दुर्गा विसर्जन से घर लौट रही भीड़ पर कुछ युवकों ने देसी बमों से हमला किया। बम के धमाके के बाद घटनास्थल पर मौजूद भीड़ में भगदड़ मच गई।

हमलावरों ने बमबाजी के बाद गाड़ियों में तोड़फोड़ की

हमलावरों ने बम धमाके के बाद हॉकी-डंडे और रॉड से आसपास की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। इस बम हमलों में कुल 6 लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस के मुताबिक यह घटना उस हुई जब अन्नपूर्णा इलाके में लोग दुर्गा विसर्जन करके अपने घरों की ओर लौट रहे थे। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है, जो वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये।

पुलिस के मुताबिक प्रतिमा विसर्जन के दौरान भी दो पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया था। बमबाजी के बाद क्षेत्र में तवान की स्थिति है। घटनास्थल पर भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाराज लोगों को किसी तरह से मान कर शांत कराया और हमले में घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है

पुलिस अभी तक हमलावरों की शिनाख्त नहीं कर पायी है, जो मौके से फरार हो गये थे। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस दल लगातार आसपास के इलाके में छापेमारी कर रहा है। पुलिस का दावा है कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घटना के संबंध में एसीपी (ईस्ट) ध्रुवज्योति मुखर्जी ने बताया कि हमले में कुछ लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस पूरी तत्परता से मामले को देख रही है, इलाके में हल्का तनाव है लेकिन सबकुछ शांतिपूर्वक है। पुलिस हालात पर नजर बनाये हुए है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करके कानून सम्मत कार्यवाही की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh: जशपुर के बाद अब भोपाल में कार ने दुर्गा विसर्जन की भीड़ को रौंदा, 1 की मौत, 6 घायल

Chhattisgarh के Jashpur में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तेज रफ्तार कार ने लोगों को कुचला, एक की मौत,20 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here