Metaverse क्या है? इसके विषय में जानें सबकुछ

0
610
Facebook metaverse, social media
Facebook

Metaverse: फेसबुक सूचना प्रौद्योगिकी में एक नवीन क्रांति की ओर तेजी से बढ़ रहा है। यूरोप में करीब 10 हजार नये सहयोगियों की भर्ती करके फेसबुक Metaverse पर वृहद रूप से काम करना चाहता है। Metaverse भविष्य में इंटरनेट का नया स्वरूप होगा। दरअसल फेसबुक भविष्य में इंटरनेट के व्यापक जाल की परिकल्पना कर रहा है, जिसमें वर्चुअल रिएलिटी (VR) को और प्रभावी बनाते हुए संचार के माध्यम को एक नई दिशा देने का प्रयास होगा। उदाहरण के लिए दो व्यक्ति हजारों किलोमीटर दूर भी बैठकर मेटावर्स के जरिए ऐसे जुड़ेंगे जैसे वो एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े हों।

Metaverse भविष्य का इंटनेट है

Metaverse बाहरी लोगों के लिए वर्चुअल रिएलिटी के समान है, लेकिन बहुत से लोगों का मानना है कि Metaverse भविष्य का इंटनेट होगा। जैसे मौजूदा दौर के वर्चुअल रिएलिटी को हम 1980 के दशक का टेलीफोन माने और Metaverse को आज के जमाने का स्मार्ट फोन।

यह भी पढ़ें: Facebook ने नहीं दी Giphy के अधिग्रहण से जुड़ी जानकारी, लगा 500 करोड़ से अधिक का जुर्माना

यहां तक कि लोग Metaverse का सभी डिजिटल प्लेटफार्म पर एक साथ प्रयोग कर सकते हैं और उसके लिए किसी कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं होगी, केवल एक हैंडसेट ही काफी होगा। आज के समय में वर्चुअल रिएलिटी का प्रयोग गेमिंग के लिए हो रहा है लेकिन Metaverse के जरिए आप तरह-तरह के काम कर सकते हैं, मसलन आप खेल सकते हैं, कहीं दूर किसी से वर्चुअल बात कर सकते हैं। किसी कन्सर्ट या फिर सिनेमा का भी आनंद ले सकते हैं।

मनुष्य ने समय के साथ प्रौद्योगिकी में तरक्की की और संचार के कई माध्यम को समय-समय पर विकसित किया। इसी क्रम में मनुष्य ने फोन, टेलीविजन, पेजर, मोबाईल, फैक्स मशीन, वीडियो गेम और वर्चुअल रियलिटी तक को विकसित किया। बहुत संभावना है कि आने वाले समय में मनुष्य स्पर्श और सुगंध जैसी अन्य इंद्रियों को सक्रिय करने वाले यंत्र भी बना सके।

यह भी पढ़ें: Facebook बदल सकता है अपना नाम, जुकरबर्ग ‘Metaverse’ में तलाश रहे हैं संभावनाएं

Metaverse शब्द कहां से आया

Metaverse शब्द का सबसे पहले इस्तेमाल साइंस फिक्शन लेखक नील स्टीफेन्सन ने साल 1992 में अपने उपन्यास ‘Snow Crash’ में किया था। Metaverse जैसे अनेक शब्द अंग्रेजी नॉवेल से ही पैदा हुए हैं। जैसे साल 1982 में विलियम गिब्सन की किताब में सबसे पहले ‘साइबरस्पेस’ शब्द का प्रयोग मिलता है। ठीक उसी तरह साल 1920 में ‘रोबोट’ शब्द कैरेल कापेक के एक नाटक से पैदा हुआ।

Metaverse का जन्म एपल, फेसबुक, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट की तरह ही माना जा सकता है। जिस तरह से सूचना प्रोद्योगिकी के विकास में इन कंपनियों का एक अहम स्थान है और ठीक उसी श्रेणी में आप Metaverse की उत्पत्ति को भी रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Facebook बदल सकता है अपना नाम, जुकरबर्ग ‘Metaverse’ में तलाश रहे हैं संभावनाएं

गूगल और फेसबुक को भारत में हुई कमाई पर देना होगा टैक्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here